सीतामढ़ी

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 

समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में हिंदी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में उपस्थित वक्ताओं द्वारा उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, छात्र-छात्राएं, सभी कार्यालयो के प्रधान एवं कर्मी को हिन्दी भाषा के महत्व के बारे में बताया गया।वहीं जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि *देवनागरी लिपि हिंदी भाषा को मातृभाषा का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस स्वर्णिम काल के 75वा वर्षगांठ हम मना रहे हैं। हिन्दी भाषा हमारे देश की अखंडता एवं अक्षुणता का एक प्रतीक है। हमारे देश में सभी प्रांतों को एक सूत्र में पिरोए हुए हैं। हिन्दी हमारी राष्ट्रीय एकता का एक बेहतरीन उदाहरण है। अपने देश के बारे में जानने के लिए हमे हिंदी जानना बहुत जरूरी है। सरकार भी इस दिशा में व्यापक प्रचार–प्रसार कर रही है। हिंदी का अच्छा ज्ञान रखने वाले को उनको सम्मानित मंच मिलना चाहिए। कार्यालय में नए कर्मचारियों को शुद्ध टिप्पणी के लिए प्रशिक्षण लेना चाहिए। सरकारी पत्राचार में हिन्दी की शुद्धिकरण पर ध्यान दें।अशुद्धि को स्वीकार करें। अच्छे भाषा का प्रयोग करने से हमारा अनुशासन बना रहता है। भाषा का सही उपयोग करने से कार्य प्रणाली में भी सुधार होती है। सही भाषा के इस्तेमाल से सम्मान मिलता है।वाक्य को सही से इस्तेमाल करें।* जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सभी अपनी भाषा अपनी संस्कृति के उद्देश्य को अपनाए एवं समझे।

कार्यक्रम के अंत में जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं के द्वारा निबंध लेखन, वाद– विवाद एवं आशु भाषण प्रतियोगिता की शुरुआत की गई जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय एवं अन्य स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चयन हेतु तीन शिक्षक की समिति का गठन किया गया है जो प्रतिभागी के परिणाम घोषित करेंगे तथा उन्हें पुरस्कृत करने हेतु प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री मनन राम, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संदीप कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्री धनंजय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा श्री बृजकिशोर पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर श्री संजीव कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी के साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button