उंड्री के ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने शूटिंग में ८ पदक जीते
१ स्वर्ण, ३ रजत और ४ कांस्य पदक
विशाल समाचार संवाददाता पुणे
पुणे: उंड्री स्थित ध्रुव ग्लोबल स्कूल के खिलाडियों ने पुणे जिला स्तरीय स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल ८ पदक जीते. इसमें १ स्वर्ण, ३ रजत और ४ कांस्य पदक शामिल है. प्रतियोगिता अंडर १४, १७ और १९ के लडके और लडकियों के बीच पीप साइट राइफल, ओपन साइट राइफल और एयर पिस्टल में आयोजित की गई थी.
स्कूल शिक्षा तथा खेल विभाग, खेल और युवा सेवा निदेशालय, महाराष्ट्र राज्य, पुणे, जिला खेल अधिकारी कार्यालय पुणे और पुणे शूटिंग स्पोर्टस एसोसिएशन के सहयोग से पुणे जिला स्तरीय स्कूल (शूटिंग) प्रतियोगिता २०२४-२५ हाल ही में उंड्री के ध्रुव ग्लोबल स्कूल में संपन्न हुई. इसमें जिले के कई विद्यालयों के १८५ छात्र छात्राओं ने भाग लिया. जिले की कई टीमों ने कडा संघर्ष कर दबदबा कायम रखा. सभी विजेताओं को ध्रुव ग्लोबल स्कूल की प्रिंसिपल शारदा राव ने पुरस्कार प्रदान किए. स्कूल की प्रिसिंपल अनिष्का यशवर्धन मालपाणी ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई दी.
विजेता खिलाडी.
ओपन साइट एयर राइफलः अंडर १७ लडकों में राजवीर गायकवाड (स्वर्ण), अंडर १४ लडकियों में मासिरा बेंनुर (रजत), अंडर १४ लडकियों में शर्वरी सुरवासे (कांस्य), अंडर १४ लडकियों में दिशांक तितोरीया (कांस्य) और अंडर १७ लडकियों में रोशनी साबले (कांस्य) पदक के मानक बने.
पीप साईट एअर रायफलः अंडर १४ लडकियों में अनन्या कांबले (रजत) और अंडर १४ लडकों में विक्रमादित्य परमार (कांस्य)
एअर पिस्तूलः अंडर १४ लडकों में शिवांश कुलथे (रजत) पदक.