क्रीडापूणे

एमआईटी डब्ल्यूपीयू में ‘स्पोर्टस एडवाइजरी बोर्ड’ का गठन

एमआईटी डब्ल्यूपीयू में ‘स्पोर्टस एडवाइजरी बोर्ड’ का गठन

विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को बढ़ावा और खेल क्षेत्र को पुनर्जीवित करना

 

पुणे : क्रीडा खेलों को बढावा देने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास करना, खेल नीति लागू करना, अनुभवी खिलाडियों से सलाह और मार्गदर्शन लेना, विश्वविद्यालय स्तर पर खेलों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना और खेल कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करना, देश को खेल में महाशक्ति बनाने के लिए आवश्यक है. इसी मुख्य उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी ने पहली बार स्पोर्ट्स एडवाइजरी बोर्ड की स्थापना की.

डब्ल्यूपीयू के खेल विभाग द्वारा स्थापित स्पोर्ट्स एडवाइजरी बोर्ड की पहली बैठक डब्ल्यूपीयू के संत श्री ज्ञानेश्वर हॉल में आयोजित की गई. इस समय उपस्थित गणमान्यों ने उपरोक्त निर्णय से सहमत होंगे और यशाशीघ्र कार्य प्रारम्भ किया जायेगा.

बैठक की अध्यक्षता एमआईटी डब्ल्यूपीयू के संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड ने निभाई. साथ ही डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राहुल विश्वनाथ कराड, कुलपति डॉ. आर.एम.चिटणीस, कुलसचिव गणेश पोकले, डब्ल्यूपीयू के खेल निदेशक डॉ. पी.जी. धनवे एवं सह संचालक अभय कचरे उपस्थित थे.

 

इस एडवाइजरी बोर्ड में देश के जानेमाने अंजली भागवत (शूटिंग, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार), शांताराम जाधव (कबड्डी, अर्जुन पुरस्कार), मनोज पिंगले (बॉक्सिंग, अर्जुन अवॉर्ड), श्रीरंग इनामदार (खो खो, अर्जुन पुरस्कार ), अभिजित कुंटे (बुद्धिबळ, ध्यानचंद पुरस्कार), प्रा. विलास कथुरे (कुस्ती, शिव छत्रपती पुरस्कार), मनोज एरंडे (स्विमिंग, शिव छत्रपती पुरस्कार), अजित जरांडे (जिम्नॅस्टिक, शिव छत्रपती पुरस्कार), योगेश धाडवे ( जूदो, शिव छत्रपती पुरस्कार), वैशाली फडतरे (वॉलीबॉल, शिव छत्रपती पुरस्कार), डॉ. कौस्तुभ राडकर (आयर्न मॅन, शिव छत्रपती पुरस्कार), डॉ. पल्लवी कवाणे (योगा, वर्ल्ड चॅम्पियन), कपीलेश भाटे ( हॉर्स राइडींग, आंतरराष्ट्रीय खिलाडी ), मंदार ताम्हाणे (फूटबॉल, सीईओ नॉर्थ इस्ट युनायटेड फूटबॉल क्लब), असिम पाटील (ई स्पोर्टस आणि इंडस्ट्रीयलिस्ट), सुंदर अय्यर (सचीव, भारतीय लॉन टेनिस संघटना), कमलेश पिसाल (सचिव, एमसीए), अपुर्व सोनटक्के (बास्केटबॉल, आंतरराष्ट्रीय खेळाडू), उमेश झिरपे (एव्हरेस्ट वीर), योगेश नातू (फूटबॉल), डॉ. अजित मापारी (स्पोर्ट मेडिसिन), डॉ. स्वरूप सवनूर (मेंटल ट्रेनिंग कोच ) और मिलिंद ढमढेरे (वरिष्ठ स्पोर्टस रिपोर्टर) उपस्थित थे.

इसके अलावा रेखा भिडे (हॉकी, अर्जुन अवार्ड), कमलेश मेहता (टेबल टेनिस,अर्जुन अवार्ड) तथा आदित्य कानिटकर (गोल्फ कोच) ऑनलाइन मौजूद थे.

 

बैठक में गणमान्य व्यक्तिने अपने विचार रखे. तथा खेल संबंधी गतिविधियों, राष्ट्रीय खेल दिवस एवं खेल सप्ताह के आयोजन के बारे में वैज्ञानिक जानकारी देंगे तथा बोर्ड के माध्यम से खिलाडियों को भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने में भरपूर मदद की जायेगी. डब्ल्यूपीयू के माध्यम से खेल क्षेत्र को आवश्यक अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी. साथ ही राष्ट्रीय एंव अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक उपलब्ध कराकर खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दिया जायेगा. विभिन्न खेलों के लिए आवश्यक अत्याधुनिक खेल सुविधाएं, पुणे और निेी विश्वविद्यालयों में विश्वविद्यालय स्तर पर विभिन्न खेल लीगों का आयोजन और भविष्य में स्पोर्टस युनिवर्सिटी खोलने का इरादा है. खेल संस्कृति को बढ़ाने के लिए छात्रों, संकाय, प्रशासन, खेल पेशेवरों और व्यापक समुदाय को शामिल करते हुए एक बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता है.

बैठक में अंतरराष्ट्रीय एथलीटों और एमआईटी डब्ल्यूपीयू के छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button