कलेक्टर ने जिले में पर्याप्त खाद के भण्डारण के दिए निर्देश
विशाल समाचार संवाददाता रीवा : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने रबी फसल के लिए जिले में आवश्यक मात्रा में खाद की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में लक्ष्य के अनुरूप यूरिया, डीएपी एवं एनपीके खाद का पर्याप्त भण्डारण रहे ताकि किसानों की माँग पर उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा डीएपी के माँग आगामी अक्टूबर माह से ही होने लगती है जबकि यूरिया की माँग जनवरी माह से आएगी। अत: सिंगल व डबल लाक में इनका भण्डारण सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि समितियों को माँग के आधार पर खाद का वितरण किया जाएगा। बैठक में बताया गया कि यूरिया 6837 मीट्रिक टन, डीएपी 4929 मीट्रिक टन एवं एनपीके 3000 मीट्रिक टन की उपलब्धता है।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में खाद्यान्न के उठाव की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि खाद्यान्न शत-प्रतिशत उठाव कर वितरण किया जाना सुनिश्चित कराएं। यदि वितरण कार्य में जिले की स्थिति ठीक नहीं रही तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगामी तीन दिवस में गिरदावरी का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए ताकि किसानों के पंजीयन में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। बैठक में अब तक खाद के लिए किए गए भुगतान की भी समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।