रक्तदान शिविर का आयोजन 26 जून को
रीवा: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्थानीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकपूर ऑडिटोरियम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 26 जून को आयोजित होगा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह ने समस्त अधिवक्ताओं एवं न्यायालय के अधिकारियों कर्मचारियों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और रक्त दान करें। उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने जीवन में दूसरों की सहायता द्वारा ही संतोष और प्रसन्नता प्राप्त करता है और दान का ही महत्व सबसे ज्यादा है । इस सूत्र को ध्यान में रखते हुए युवा दूसरों की जीवन रक्षा में अपना योगदान बढ़-चढ़कर दे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन मेंं ज्ञान गंगा अभियान रीवा जिले में विगत 6 माह से संचालित किया जा रहा है । ज्ञान गंगा की सेवा संबंधी गतिविधियों में रक्तदान एक प्रमुख गतिविधि है। ज्ञान गंगा अभियान और विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में केशव रक्तदाता क्लब के तकनीकी निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन 26 जून को प्रात: 10 बजे से स्थानीय राजकपूर ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। कलेक्टर ने रीवा नगर के युवाओं से भी अपील की है कि कि सेवा के इस कार्य में अपना योगदान दें और गंभीर रूप से पीडि़त व्यक्तियों की सहायता कर उनकी जीवन रक्षा करें।
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री वीके लावनिया एवं विधिक सेवा अधिकारी श्री अभय मिश्रा ने अपेक्षा की है कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदाता आकर रक्तदान करें। संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह के प्रयास से गत शिविर में भी युवा रक्तदाताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया था इस बार भी अपेक्षा की गयी है कि इस रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड रक्तदान किए जांय जो रीवा के लिए गौरव का विषय होगा। केशव रक्तदाता क्लब संचालिका श्रीमती ज्योत्सना सिंह ने जानकारी दी कि इसके पहले मार्च में केशव रक्तदाता क्लब द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था और 70 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया था।
क्रमांक-287-2121-शुक्ल