जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन
शिवराज सिंह राजपूत संवाददाता इटावा
इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी किसान भाइयों को जागरुक करते हुए कहा कि किसी भी हालत में कोई भी किसान भाई पराली को नहीं जलाएं उसको वहीं खेतों पर सड़ा दिया जाए एवं गौशालाओं में भिजवाया जाए। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से जो प्रदूषण फैलता है उससे फेफड़े खराब होने आदि की संभावना होती है एवं अन्य बड़ी बीमारियों का सामना करना पड़ता है ।
उन्होंने कहा कि किसान भाई लक्ष्य के कार्य में सहयोग करेंगे तो प्रदूषण कम होगा साथ ही उन्होंने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया कि पराली प्रबंधन को लेकर आप सभी के द्वारा और भी किसान भाइयों को जागरूक किया जाए एवं परली प्रबंधन को लेकर सहयोग किया जाए।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव,उपनिदेशक कृषि आर एन सिंह,संबंधित अधिकारीगण एवं किसान भाई आदि उपस्थित रहे।