सीतामढ़ी

बेलसंड प्रखंड के मधकौल में बागमती नदी तटबंध के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का बहाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही

समाहरणालय सीतामढ़ी

 

जन संपर्

 

बेलसंड प्रखंड के मधकौल में बागमती नदी तटबंध के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का बहाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही

कुणाल किशोर श्रीवास्तव सीतामढ़ी 

बेलसंड प्रखंड के मधकौल में बागमती नदी तटबंध के क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी का बहाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य से संबंधित सभी व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं । सूचना प्राप्त होते ही जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी सहित सभी अधिकारी बेलसंड पहुंचे एवं स्थिति की जानकारी ली। उक्त संकट से निपटने के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रभावित स्थल पर कैंप करें। इस आशाय का निर्देश कृषि विभाग, पशुपालन विभाग स्वास्थ्य विभाग, सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों को दिया गया है। प्रखंड के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड/ अंचल स्तरीय अधिकारी संबंधित स्थल पर मौजूद हैं।निर्देशित किया गया है कि सभी तकनीकी विभागों सहित संबंधित सभी विभाग आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करे। राहत एवं बचाव संबंधित कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों की टीम बनाई गई है।प्रभावित क्षेत्रों में कम्युनिटी किचन चलाने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। एनडीआरएफ की टीम भी आ रही है।सभी संभावित प्रभावित क्षेत्रों में माइकिंग करवाई जा रही है। लोगों से सावधान एवं सतर्क रहने तथा अलर्ट रहने की अपील की गई है।

 

जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का नंबर–06226–250316

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button