हर सप्ताह छात्रावास तथा उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करें – कलेक्टर
विशाल समाचार संवाददाता रीवा : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि सभी एसडीएम तथा तहसीलदार नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करें। भ्रमण के दौरान सप्ताह में कम से कम एक उचित मूल्य दुकान एवं एक छात्रावास का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करके प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण के समय खाद्यान्न के उठाव तथा वितरण एवं दुकान में भण्डारित खाद्यान्न का सत्यापन करें। राशन कार्डधारियों से भी खाद्यान्न वितरण के संबंध में फीडबैक लें। खाद्यान्न वितरण में किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करें।
कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम हर सप्ताह एक उचित मूल्य दुकान तथा एक छात्रावास का निरीक्षण करें। तहसीलदार दो उचित मूल्य दुकानों तथा दो छात्रावासों का निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में पेयजल व्यवस्था, भोजन तथा आवास की व्यवस्था की पूरी जानकारी लें। विद्यार्थियों के पठन-पाठन व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, साफ-सफाई एवं छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी जानकारी लें। प्रत्येक सोमवार को सभी अधिकारी टीएल बैठक में निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।