दुर्गा पूजा –2024 के अवसर पर अग्निशमन विभाग के द्वारा सीतामढ़ी जिला के सभी पूजा पंडालों का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया जा रहा है
दुर्गा पूजा –2024 के अवसर पर अग्निशमन विभाग के द्वारा सीतामढ़ी जिला के सभी पूजा पंडालों का अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया जा रहा है।सभी पूजा समितियों को अग्नि सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक व्यवस्था करने का सलाह दिया जा रहा है। पूजा समितियों को बिजली का उचित कनेक्शन लेने, बिजली के तारों को सही तरीके से टेप लगाने, फ्यूज़ तथा MCB का प्रयोग करने का सलाह दिया जा रहा है। साथ ही पंडालों के निर्माण में अग्नि सुरक्षा घोल का छिड़काव करने का सलाह दिया जा रहा है। सभी पूजा पंडालों को दो ड्रम पानी, पर्याप्त मात्रा में बालू तथा अग्निशमन यंत्र रखने का सलाह दिया जा रहा है। अग्निशमन विभाग द्वारा दिये जा रहे सलाह का पालन नहीं करने पर पूजा समितियों को नोटिस निर्गत किया जाएगा तथा बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली के अनुसार 2021 के अनुसार विधिसम्मत कार्यवाई की जाएगी। इसको लेकर आज दिनाँक 06.10.2024 को जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्री गौतम कुमार के नेतृत्व में सीतामढ़ी शहर के सभी महत्वपूर्ण पूजा पंडालों का विधिवत निरीक्षण किया गया एवम पूजा समितियों को ‘क्या करें-क्या ना करें’ के बारे में बताया गया।