सांसद पदयात्रा के माध्यम से लोगों को वैक्सीनेसन के लिये
कर रहे हैं जागरूक
रीवा (मध्य प्रदेश)वि .स प्रतिनिधी:
सांसद श्री जनार्दन मिश्र की पदयात्रा जिले में दूसरे दिन मऊगंज जनपद पंचायत के ग्राम सूजी से आरंभ होकर शिवपुरवा, उमरी डगडौआ नं. 2 होते हुए रजिगवां पहुंची। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर सांसद श्री मिश्र ने आमजनों से अपील की कि कोरोना महामारी से बचने के लिये टीका अवश्य लगवायें। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित व कारगर है। इसको लगवाने से किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती। उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर से टीका के साथ मास्क लगाना, दूरी बनाये रखना व हाँथों की सफाई रखने जैसे उपायों से ही बचाव होगा। पद यात्रा के दौरान सांसद ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के वितरण की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामवासियों की समस्यायें सुनी तथा उनके निराकरण के लिये उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, जनपद के सीईओ, विवेक गौतम, रामरूप भारती सहित खाद्य एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि सांसद पदयात्रा के तीसरे दिन 30 जून को मऊगंज जनपद के खुटहा, खैरा, कनकेशरा, सीतापुर व डूडा दुआरी गांवों में पहुंचेंगे।