अपराध नियंत्रण दिशा मे कार्य करते हुये इटावा पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार,
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
कब्जे से 01 मोटरसाइकिल (चोरी की) तथा 01 तमंचा व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना /गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 06/07.10.24 की रात्रि को थाना कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि भदावर कॉलोनी से आगे बाइस ख्वाजा रोड पर 02 व्यक्ति अवैध असलहा व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ खडे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 02 व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिल तथा 01 तमंचा व 04 जिंदा कारतूस 315 बोर सहित टीटी तिराहे की ओर बाइस ख्वाजा रोड के पास से समय 02.45 बजे रात्रि गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ पकडे गये व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो अभियुक्तों के कब्जे से 01अवैध तमंचा व 04 जिंदा कारतूस बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा बरामद बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल के संबंध मे कडाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि उक्त चोरी की मोटरसाइकिल को 02 साल पहले सस्ते दाम पर खरीदा था ।( उक्त मोटरसाइकिल चोरी की घटना के से संबंध मे थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर पर मु०अ०सं० 844/2015 पंजीकृत है) । बरामद तमंचा व कारतूस के संबंध में बताया कि उक्त तमंचा लोगो को डराने धमकाने के उद्देशय से पास रखते है ।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध मे थाना कोतवाली पर मु०अ०सं० 247/24 धारा 317(2) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. हरिओम राजपूत पुत्र मलखान सिंह राजपूत निवासी रऊपुर अटसू थाना अजीतमल जनपद औरेया उम्र 25 वर्ष ।
2. धर्मेन्द्र राजपूत पुत्र रामबाबू राजपूत निवासी शीतलपुर थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र 20 वर्ष ।
पुलिस टीम निरी ० श्री विक्रम सिंह चौहान प्रभारी थाना कोतवाली, उ०नि० संजय कुमार, उ०नि० सौरभ सिंह, हे०का० भगवान सिंह, हे०का० जुम्मन खां, का०अमरेन्द्र कुमार, का०रामशंकर लोधी ।