इटावा विशाल समाचार संवाददाता
132 के०वी० लाइन के टावर पीस (एन्गल) चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये इटावा पुलिस द्वारा कुल 10 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेढ़ में किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से 05 तमंचा, 03 खोखा व 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 पिस्टल व 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 01 महिन्द्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली, 01 पिकअप टाटा कम्पनी व 222 टावर एंगल लोहे के(चोरी के) कुल (अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये) किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 06.10.2024 को वादी राजू कुमार अवर अभियन्ता 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र जसवंतनगर इटावा द्वारा थाना वैदपुरा पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा आज रात्रि को132 केवी सैफई-जसवंतनगर लाइन व 132 केवी सिरसागंज-जसवंतनगर लाइन के 02 टावरों से कुल 179 टावर पीस (एंगल) जिनका वजन लगभग 14 क्विंटल है अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिये गये है । तहरीर के आधार पर थाना वैदपुरा पर मु०अ०सं०-63/2024 धारा 136(1) विद्युत अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।
इसी प्रकार दिनांक 06.10.2024 को वादी महिपाल सिंह सीनियर सेक्सन इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे/कर्षण वितरण,इटावा द्वारा थाना वैदपुरा पर तहरीरी सूचना दी गयी कि 132 केवी टी०आर० लाइन जसवन्तनगर से रेलवे ट्रैक्शन सब स्टेशन के मध्य लगे रेलवे के 02 टॉवरों से 43 मेम्बर (एंगल) कुल वजन 02 क्विंटल है, अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिये गये है जिससे टावरों की स्थिती अत्यन्त कमजोर हो गयी है इनके गिरने से रेलवे संचालन पूर्णतः बाधित हो सकता है तहरीर के आधार पर थाना वैदपुरा पर मु०अ०सं० 64/2024 धारा 136(1) विद्युत अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं लूट/चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 07.09.2024 को एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना वैदपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि कुछ व्यक्ति छिमारा तिराहे से जसवन्तनगर के लिए जाने वाले रोड के किनारे पर अवैध असलहों के साथ एकत्रित है जो किसी बडी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना वैदपुरा पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर चोरी की योजना बना रहे व्यक्तियों को चारो तरफ से घेर लिया । अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर 03 फायर किये, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी तथा पुलिस मुठभेढ़ के दौरान आवश्यक बल प्रयोग कर 06 अभियुक्तों को छिमारा तिराहे से जसवन्तनगर को जाने वाली रोड के किनारे रेलवे क्रॉसिंग के पास झाडियों से समय 09.45 बजे गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 05 तमंचा 315 बोर, 03 खोखा 315 बोर,10 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 पिस्टल 32 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किये गये । पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर पैसे के लालच के कारण योजना बनाकर चोरी करते है । हम लोग ठेकेदार के साथ जसवन्तनगर क्षेत्र में टावर लगाने का काम करते है पैसे के लालच मे रेलवे व विद्युत के टावर से मेम्बर (एंगल) व अन्य सामान की चोरी करते है तथा चोरी किये माल को हम लोग बनारस भेजते है । वनारस में हमारे पूरे माल को पप्पू उर्फ शरताज अहमद उचित धनराशि पर बेचकर हमें पैसे देता है जिसे आपस मे बांट लेते है । तथा बरामद तमन्चा कारतूस अपराध कारित करने के उद्देशय से पास रखते है । हमने वैदपुरा क्षेत्र मे टावरो से जो माल चोरी किया था उसे हमारे साथी जसवन्तनगर रोड़ से बनामई जाने वाले रास्ते पर 01 पिकअप एवं 01 ट्रैक्टर में लेकर खड़े है ।
अभियुक्तों की निशांदेही पर 04 अभियुक्तगण दीपक पुत्र साधू, सुखदेव पुत्र राजपाल, सूरज पुत्र रामसनेही तथा अंकित पुत्र राजकुमार को 222 टावर पीस(एंगल लोहे के), 01 ट्रैक्टर-ट्रॉली महिन्द्रा, 01 पिकअप टाटा कम्पनी, 02 रिंच तथा 01 पाना सहित जसवन्तनगर रोड़ से बनामई जाने वाले रास्ते पर करीब 02 किमी आगे झाडियों की आड से गिरफ्तार किया गया ।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध मे थाना वैदपुरा पर मु०अ०सं० 65/2024 धारा 313/109 (पु०मु०) बीएनएस व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. सुनील पुत्र वंशीलाल निवासी ग्राम गंधरपुर थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 27 वर्ष ।
2. पप्पू उर्फ शरताज अहमद पुत्र अमीर अहमद निवासी दाईपुर भवानीपुर थाना चोलापुर जनपद बनारस उम्र करीब 32 वर्ष ।
3. प्रदीप कुमार उर्फ कल्लू पुत्र छोटेलाल निवासी गंधरपुर थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 22 वर्ष ।
4. अमित कुमार पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम गंधरपुर थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 19 वर्ष ।
5. दीपक पुत्र दीना निवासी ग्राम मादा थाना चोलापुर जनपद बनारस उम्र करीब 19 वर्ष ।
6. शकील अंसारी पुत्र सलामत अंसारी निवासी धरसोना थाना चोलापुर जनपद बनारस उम्र करीब 20 वर्ष ।
7. दीपक पुत्र साधू निवासी ग्राम जहरना थाना पुबायाँ जनपद शहाजहाँपुर उम्र करीब 18 वर्ष ।
8. सुखदेव पुत्र राजपाल निवासी ग्राम जहरना थाना पुबायाँ जनपद शहाजहाँपुर उम्र करीब 19 वर्ष ।
9. सूरज पुत्र रामसनेही निवासी कोरोकुँआ थाना सिधौली जनपद शहाजहाँपुर उम्र करीब 18 वर्ष ।
10. अंकित पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम गंधरपुर थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 19 वर्ष ।
पुलिस टीम- प्रथम टीम निरी० श्री जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी, उ०नि०श्री नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलान्स मय टीम ।
पुलिस द्वितीय टीम- उ०नि० श्री विवेक, उ०नि० श्री सुबोध कुमार सहाय, उ०नि० श्री पीर मुहम्मद, हे०का० आबिद खाँ,
हे०का०पकंज कुमार, का० रजत कुमार, का०चिन्टू धामा, का० अंकित कुमार, का० उमेश कटारा, चालक का० विपिन कुमार, का० सुनील कुमार । को पुरूस्कार प्रदान किया
उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 20,000-/रुपये से पुरुस्कृत किया गया ।