नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन के लिए इटावा की बालिका सृष्टि परिहार को जिलाधिकारी नामित किया गया।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
इटावा : -प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु आगामी नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन के लिए इटावा की बालिका सृष्टि परिहार को जिलाधिकारी नामित किया गया। सृष्टि परिहार द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर लोगों की समस्याओं को चुना गया एवं निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित भी किया गया। जनसुनवाई के दौरान जमीन से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई जिसका समय से निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
सृष्टि परिहार ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला है साथी उन्होंने यह भी अवगत कराया की अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए आज हम इस कुर्सी पर है बहुत ही अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सर्वोपरि है पूरे मनोयोग से आगे बढ़े सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में बहुत ही आगे हैं इस कार्यक्रम से और भी बेटियों को जागरूक किया जाए उनका मनोबल बढ़ाया जाए। सृष्टि परिहार एम ए की छात्रा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय द्वारा सृष्टि परिहार को ₹5000 की चेक दी गई।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी महोदय अवनीश राय ,मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ,उप जिलाधिकारी न्यायक मलखान सिंह ,जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह सहित शिकायत कर्ता आदि उपस्थित रहे।