जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत रखते हुए मां वैष्णो देवी फायरवर्क्स पटाखे की दुकान का निरीक्षण किया
इटावा विशाल समाचार संवाददाता: जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत रखते हुए मां वैष्णो देवी फायरवर्क्स पटाखे की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर स्टॉक रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया एवं स्टॉक रजिस्टर मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया एवं महोदय द्वारा धूमनपूरा पटाखे के गोदाम का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां पर उपस्थित संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां से सामान लाया जाता है उसका स्टाक रजिस्टर में मेंटेन अवश्य किया जाए एवं रसीद आदि को भी चेक किया।
उन्होंने कहा कि पटाखे आपके द्वारा बनाए जाते हैं उन पटाखों के पैकेट पर पटाखों का स्थान एवं मूल तथा दिनांक आदि आवश्यक डाली जाए, निरीक्षण के समय स्टॉक रजिस्टर नहीं मिलने पर महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई । उन्होंने कहा कि स्टॉक रजिस्टर अवश्य बनाया जाए एवं उस पर एंट्री समय से की जाएं ।उन्होंने स्टॉक रजिस्टर मेंटेन ना होने के कारण नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए ।
उक्त के उपरांत महोदय द्वारा मूर्ति विसर्जन को लेकर पिलखर नहर पर व्यवस्था हेतु जायजा लिया । उन्होंने वहां पर मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क किनारे बालू ,गिट्टी को हटवाया जाए जिससे श्रद्धालुओं को आने में कोई समस्या ना हो एवं महोदय द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जो भी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह समय से ड्यूटी स्थल पर तैनात रहें एवं पुलिस फोर्स से सामंजस कर कानून व्यवस्था बनाए रखे जिससे की कोई समस्या न होने पाए। उक्त के पश्चात महोदय द्वारा लखना कालिका मंदिर पर कानून व्यवस्था हेतु जायजा लिया गया एवं पैदल गस्त कर मौके पर व्यवस्थाओं को देखा तथा संबंधित को निर्देशित भी किया गया। उन्होंने कहा कि मंदिर पर अत्यधिक भीड़ होने पर सभी कैमरे आदि संचालित किए जाएं एवं दुकानों को अभी से ही रोड से अलग हटाया जाए जिससे जाम आदि की स्थिति उत्पन्न ना हो ।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव , संबंधित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी ,तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।