जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल की गई है।इस क्रम में आज पुपरी थाना परिसर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांति समिति की बैठक आहूत की गई
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता
शांतिपूर्ण एवं सहार्दपूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल की गई है।इस क्रम में आज पुपरी थाना परिसर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण एवं सद्भावनापूर्ण दुर्गा पूजा आयोजन में आप सबों की अहम भूमिका है। आप सभी के सहयोग से दुर्गा पूजा का आयोजन सफलतापूर्वक हो पाएगा।पूर्व के भांति इस वर्ष भी आपका सहयोग अपेक्षित है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूजा के अवसर पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि सोशल मीडिया पर नजर रखें ।किसी भी तरह का विवाद, विवादित टीका टिप्पणी, विवादित पोस्ट ,वीडियो ऑडियो पोस्ट इत्यादि की कोशिश करने वाले वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा बाजपट्टी एवं सुरसंड प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य बिंदुओं पर जानकारी हासिल की गई तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।