एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी का छठा दीक्षांत समारोह 19 को 5369 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी
पुणे: एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी का छठा दीक्षांत समारोह 19 अक्टूबर की शाम 4.00 बजे विश्व सभामंडप, वर्ल्ड पीस डोम, विश्वराज बाग, लोनी कालभोर, पुणे में आयोजित किया गया. इस वर्ष 5369 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेगी. साथ ही जीवन भर विज्ञान के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य के लिए भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार पद्मश्री डॉ. कृष्णास्वामी विजय राघवन को
एमआईटी डब्ल्यूपीयु विज्ञान महर्षि पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
इस समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष विश्वधर्मी प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड निभाएंगे. इसके अलावा माईर्स के संस्थापक ट्रस्टी प्रो. पी.बी. जोशी, एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल विश्वनाथ कराड, माईर्स की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ. मंगेश तू कराड और एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कुलपति डॉ. आर.एम. चिटनीस उपस्थित रहेंगे.
इस दीक्षांत समारोह में अभिजीत पवार को ‘फाउंडर प्रेसिडेंट मेडल’और अनुश्री कुलकर्णी को एक्झिक्युटिव्ह प्रेसिडेंट मेडल’से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही 122 छात्रों को स्वर्ण पदक, 85 रजत पदक और 85 कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही 26 छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी. इसमें 435 विद्यार्थी मेरिट सूची में हैं.
इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, रामचरण स्कूल ऑफ लीडरशिप बिजनेस, अर्थशास्त्र और वाणिज्य, स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, स्वास्थ्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विज्ञान और पर्यावरण अध्ययन, डिजाइन, लिबरल आर्ट्स, कानून और चेतना सहित अन्य शाखाओं को डिग्री प्रदान की जाएगी.
यह जानकारी एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. गणेश पोकले और परीक्षा नियंत्रक डॉ. राहुल जोशी ने दी.