कमिश्नर ने रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों का लिया जायजा
कार्यक्रम स्थल राजकपूर ऑडिटोरियम में चल रही तैयारियों का किया अवलोकन
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने आगामी 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल भी उपस्थित रहीं। कमिश्नर ने कार्यक्रम स्थल कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम एवं उसके परिसर में की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने राजकपूर ऑडिटोरियम के मुख्य हाल में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह सहित परिसर में बनाए जा रहे सीएम लाउंज, उद्यमियों से वन टू वन मीटिंग के लिए बनाए जा रहे कक्षों, पत्रकारों के लिए प्रेस दीर्घा, प्रदर्शनी स्थल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए निर्धारित स्थल का अवलोकन किया और सभी तैयारियाँ समय पर पूरी कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों की पार्किंग, आमंत्रितों के बैठने की व्यवस्था तथा भोजन व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने विशिष्ट व्यक्तियों, उद्योपतियों, स्थानीय उद्योगपतियों तथा पत्रकारों के प्रवेश के लिए निर्धारित स्थल का भी अवलोकन किया तथा निर्देश दिए कि सभी के लिए पास की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।