राजनीतिमहाराष्ट्र

BJP की पहली लिस्ट में 99 कैंडिडेट्स, जानें- कितनी महिलाओं, मुसलमानों, OBC और ST-SC को मिला टिकट

BJP की पहली लिस्ट में 99 कैंडिडेट्स, जानें- कितनी महिलाओं, मुसलमानों, OBC और ST-SC को मिला टिकट

 महाराष्ट्र विशाल समाचार संवाददाता: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर सौती पश्चिम से, प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से और मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से चुनाव लड़ेंगे.

महाराष्ट्र चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार (20 अक्टूबर, 2024) को 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. लिस्ट के मुताबिक, उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर सौती पश्चिम से, प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले कामठी से, मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर से, श्रीजया अशोक चव्हाण भोकर से, आशीष शेलार वांद्रे पश्चिम से, मंगल प्रभात लोढ़ा मालाबार हिल से, राहुल नारवेकर कोलाबा से और छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले सतारा से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी की पहली लिस्ट में 13 महिला उम्मीदवारों के नाम हैं. चिखली सीट से श्वेता विधाधर महाले, भोकर से श्रीजया अशोक चव्हाण, जिंतूर से मेघना बोर्डिकर, फुलंबरी से अनुराधाताई अतुल चव्हाण, नासिक पश्चिम से सीमाताई महेश हिरे, कल्याण पूर्व से सुलभा कालु गायकवाड़, बेलापुर से मंदा विजय महात्रे, दहिसर से मनीषा अशोक चौधरी, गोरेगांव से विधा जयप्रकाश ठाकुर, पार्वती से माधुरी सतीश मिसाल, शेवगांव से मोनिका राजीव राजले,श्रीगोंडा से प्रतिभा पचपुते और कैज से नमिता मुंदड़ा का नाम है. पहली लिस्ट के मुताबिक, बीजेपी ने महाराष्ट्र में महिला वोटरों के साथ साथ महिला उम्मीदवारों पर भी अपना खासा भरोसा जताया है. यह कदम पार्टी की महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा संकेत है.

कितने मुसलमान, एससी और एसटी को मौका?

बीजेपी के 99 उम्मीदवारों की पहली सूची में एक भी मुसलमान उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है. हालांकि, अनुसूचित जाति के चार उम्मीदवार हैं और अनुसूचित जनजाति के छह उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button