प्रशासनिक देखरेख में मंडप कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव के साथ सम्पन्न
डीडीसी, अपर समाहर्ता, एसडीओ व डीएसपी देर रात तक रहे मौजूद
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में दो दिवसीय भुतही महावीरी झंडा के प्रथम दिन मंडप कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सद्भाव के साथ रात्रि में सम्पन्न हुआ। शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर एसडीओ संजीव कुमार व एडीशनल एसपी आशीष आनंद देर रात तक भुतही में डटे रहे। दोनों पदाधिकारी देर रात तक भ्रमणशील रह कर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से फीडबैक लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। विधि व्यवस्था को लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी भी भुतही कैंप में मौजूद रहे। डीडीसी, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, डीएसपी सदर 1, डीएसपी मुख्यालय 2, डीएसपी बेलसंड समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मंडल कार्यक्रम के समापन तक भुतही कैंप में उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा सामाजिक सद्भाव के साथ मंडप सम्पन्न कराने हेतु जहां पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य का सहयोग लिया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर से चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ अपने अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर जमे रहे। बीडीओ सत्येंद्र यादव, अंचलाधिकारी शिल्पी कुमारी, भुतही थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर, कन्हौली थानाध्यक्ष सेन्टु कुमार, सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार अपने कर्तव्य का निर्वहन करते नजर आए।
मंडप जुलूस पर प्रशासन की पैनी नजर थी। व्यवस्था चाक चौबंद ऐसी की कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने में कामयाब न हो सके। जुलूस की जहां वीडियोग्राफी कराई जा रही थी। वहीं अतिसंवेदनशील स्थनों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिससे हर गतिविधि पर नजर रख सकें। इसके साथ ही ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही थी।