सीतामढ़ी

यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका की ब्रिजस्पैन ग्रुप के सात सदस्यीय दल द्वारा पीरामल स्वास्थ्य सीतामढ़ी की टीम के साथ पंचायत प्रतिनिधियों, जीविका समूह, युवा समूहों के माध्यम से कालाजार तथा फाइलेरिया उन्मूलन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य के कार्यक्रमों में चल रहे कार्यक्रमों बुधवार तथा गुरुवार को अध्ययन यात्रा पर आयी

 

यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका की ब्रिजस्पैन ग्रुप के सात सदस्यीय दल द्वारा पीरामल स्वास्थ्य सीतामढ़ी की टीम के साथ पंचायत प्रतिनिधियों, जीविका समूह, युवा समूहों के माध्यम से कालाजार तथा फाइलेरिया उन्मूलन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य के कार्यक्रमों में चल रहे कार्यक्रमों बुधवार तथा गुरुवार को अध्ययन यात्रा पर आयी

विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी

यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका की ब्रिजस्पैन ग्रुप के सात सदस्यीय दल द्वारा पीरामल स्वास्थ्य सीतामढ़ी की टीम के साथ पंचायत प्रतिनिधियों, जीविका समूह, युवा समूहों के माध्यम से कालाजार तथा फाइलेरिया उन्मूलन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य के कार्यक्रमों में चल रहे कार्यक्रमों बुधवार तथा गुरुवार को अध्ययन यात्रा पर आयी। कम्युनिटी लेड इंटरवेंशन पर काम करने वाली इस टीम का नेतृत्व ग्रुप के निदेशक सलीम ख़ान कर रहे थे।

टीम के सदस्यों में श्रीधर प्रसाद, तान्या उपाध्याय, चंदा जैन, अलेक्जेंड्रा रॉबिन और रुचि शामिल थे। टीम के सदस्यों ने सर्वप्रथम पिरामल फाउंडेशन तथा स्थानीय एनजीओ भूमिजा आदि के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण तथा आकांक्षी जिला एवं प्रखण्ड कार्यक्रम में उनके भूमिकाओं एवं सहयोग से संकेतकों में सुधार के विषय में जाना। इसके साथ ही मुरादपुर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों एवं मुखिया से बातचीत कर समुदाय में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों के विषय में जानकारी ली तथा सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने में पंचायतों की भूमिका तथा चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। भूपभैरों में जीविका समूह से स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जीविका समूह के सदस्यों की भूमिका पर विस्तृत चर्चा किया। इसके बाद युवा वालंटियर से स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पोषण के क्षेत्र में समुदाय के लोगों को जागरूक करने के प्रयासों के बारे में जानकारी ली एवं युवा वॉलंटियरों की सराहना की।

वहीं जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ आरके यादव से सीतामढ़ी जिला में कालाजार के नियंत्रण में अपनाए गए रणनीतियों तथा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी लिया ।

सभी आगंतुकों ने जिला में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों में निरंतर प्रगति के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।

मौके पर पिरामल स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक इंद्रजीत बैनर्जी, सीओई डॉ रविन्द्र शर्मा, बासव रूज, आनंद, जिला लीड प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद, रोहित कुमार विवेक कुमार, नीलिमा, दिव्या, पूनम, अनामिका आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button