थाना समाधान दिवस में कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया
विशाल समाचार संवाददाता इटावा
थाना के इंस्पेक्टर राम सहाय सिंह ने बताया कि प्राप्त कुल 7 शिकायतों में ममता देवी नगला उदय सिंह ने अपने पड़ोसी द्वारा रास्ते में जानवर बांधने को लेकर शिकायत की। गीता देवी धरमागतपुर ने राजेंद्र सिंह नगरिया ने विपक्षियों पर रास्ता बंद कर देने की शिकायत की।शिव सिंह जनकपुर ने चकरोड़ अवरुद्ध होने के विवाद को लेकर शिकायत की। कमलेश भोगाताल ने अपने पुत्र द्वारा हिस्से से अधिक जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। राम बहादुर सिंह नगला उदय सिंह की शिकायत थी कि बंजर जमीन पर कुछ लोगों द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा है रोका जाए। पूनम पत्नी वीरेंद्र कुरसेना ने नामजदों के खिलाफ़ शिकायत दी कि उसके खेत में खड़ी सरसों की फसल को ट्रेक्टर से जबरिया जुतवा दिया रोकने पर जान से मार देने की धमकी दी। कुल प्राप्त 7 शिकायतों में 4 का जगह पर निस्तारण कर दिया गया हैं।