आज ओबीएससी परफेक्शन लिमिटेड की एनएसई एसएमई पर शानदार लिस्टिंग, लिस्टिंग के बाद जल्द ही बाजार भाव में भारी उछालबाजार बनाने का काम आर. के. स्टॉक होल्डिंग ने किया।
आज ओबीएससी परफेक्शन लिमिटेड की आईपीओ लिस्टिंग हुई। प्रेसिजन मेटल कम्पोनेंट की अग्रणी कम्पनी ओबीएससी परफेक्शन लिमिटेड के शेयरों की एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर 110 रु. प्रति शेयर लिस्टिंग हुई, जो इसके मजबूत प्रदर्शन को लेकर बाजार का भरोसा दिखाता है। शुरुआती कारोबार में ही बहुत जल्द यह स्टॉक 115.50 रु. पर पहुंच गया।
ओबीएससी परफेक्शन लिमिटेड के शेयर लिस्टिंग के बाद 15.5 प्रतिशत बढ़ कर 115.50 रु. के हो गए जो कि इसका अपर सर्किट था।
ओबीएससी परफेक्शन लिमिटेड की शानदार लिस्टिंग पर कम्पनी के प्रबंध निदेशक सक्षम लीखा का यह कहना है कि यह प्रेसिजन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हमारी कम्पनी के सुनहरे भविष्य में बाजार के अटूट विश्वास का प्रमाण है। इतनी शानदार लिस्टिंग से ओबीएससी परफेक्शन के दमदार कारोबार और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में कम्पनी की असीम संभावना दिखती जिससे निवेशकों में काफी उत्साह है। सक्षम ने बताया कि हालांकि कम्पनी की बुनियाद ठोस है पर ओबीएससी परफेक्शन भारी प्रतिस्पर्धा के बाजार में काम कर रही है, जो खास कर प्रेसिजिन इंजीनियरिंग पर निर्भर सेक्टर में दिखती है।
इस सिलिसिले में एंग्लियन ओमेगा ग्रुप के चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, “निवेशक इस बात का ध्यान रखें कि ओबीएससी अपने ग्रोथ प्लान और कैपिटल इक्वीपमेंट में स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट और कारोबार विस्तार के साथ एक मजबूत मुकाम पर है। निवेशकों को हम यही सुझाव देंगे कि ओबीएससी स्टॉक के लिए मध्यम से लंबी अवधि का नजरिया बनाएं। कम्पनी के पुणे और श्रीपेरंबदूर कारोबार के विस्तार की योजना देखते हुए यह निवेश और बेहतर साबित होगा।”
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 95रु. और 100 के बीच निर्धारित किया गया था और एक लॉट 1,200 शेयरों का था। बाजार ने इस आईपीओ को हाथों-हाथ लिया। इसका कुल सब्सक्रप्शिन एक ऐसे समय में भी 16.5 गुना हुआ जब बाजार का सेंटिमेंट कमजोर था। गौरतलब है कि अक्तूबर के महीने में एफआईआई कुल 11 बिलियन के स्टॉक बेच चुके हैं।
ओबीएससी परफेक्शन आईपीओ के विवरण
ओबीएससी परफेक्शन के आईपीओ में 100रु. प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 66,02,400 इक्विटी शेयर जारी किए गए। इससे मिली रकम से कम्पनी यूनिट 3, श्रीपेरंबदूर, तमिलनाडु में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी और पुणे, महाराष्ट्र स्थित यूनिट 4 में निवेश बढाएगी। इसके अतिरिक्त इस रकम से वर्किंग कैपिटल और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट कार्य पूरे किए जाएंगे।
आईपीओ का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और लीड बुक रनर यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड थी। इस इश्यू के लिए बाजार बनाने का काम आर. के. स्टॉक होल्डिंग ने किया।
ओबीएससी परफेक्शन लिमिटेड उत्पादन क्षमता और सभी सेक्टरों में मांग बढ़ने की संभावना के साथ नेक्स्ट लेवेल पर जाने के लिए तैयार है। इसलिए सलाहकार निवेशकों को बता रहे हैं कि नई लिस्टिंग वाले इस स्टॉक पर नज़र बनाए रखें। इस बीच कम्पनी विकास की अपनी रणनीति सामने रख रही है।
ओबीएससी परफेक्शन का परिचय
ओबीएससी परफेक्शन लिमिटेड का निगमन 2017 में किया गया। कम्पनी मुख्य रूप से ऑटोमोटिव उद्योग की ओईएम कम्पनियों के लिए प्रेसिजन मेटल कम्पोनेंट बनाती है। यह रक्षा, समुद्र और दूरसंचार जैसे अहम क्षेत्रों में कार्यरत है। कम्पनी के चार उत्पादन केंद्रों में तीन पुणे में हैं। यह मशीनिंग, टर्निंग, फैब्रिकेशन और असेंबली सहित सेवाओं की बड़ी रेंज़ देती है। कम्प्लेक्स कम्पोनेंट का वन-स्टॉप सॉल्यूशन बन गई है। ओबीएससी परफेक्शन एंग्लियन ओमेगा समूह का हिस्सा जिसकी शुरुआत 1969 में की गई। इसे विभिन्न क्षेत्रों में अपने समूह की विशेषज्ञताओं का लाभ मिलता है।