Madhya PradeshPuneविजनेस

क्वेस्ट ग्लोबल ने सेमीकंडर और कनेक्टेड इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता को बढाने के लिए साइनैप्स डिजाइन

क्‍वेस्‍ट ग्‍लोबल ने सेमीकंडक्‍टर और कनेक्‍टेड इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता को बढ़ाने के लिये साइनैप्‍स डिजाइन का अधिग्रहण किया

पुणे: क्‍वेस्‍ट ग्‍लोबल, वैश्विक प्रोडक्‍ट इंजीनियरिंग एंड लाइफसाइकल सर्विसेस कंपनी, ने दुनियाभर की टॉप-टीयर सेमीकंडक्‍टर एंड सिस्‍टम्‍स कंपनियों को डिजाइन और इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने वाले साइनैप्‍स डिजाइन का अधिग्रहण कर लिया है। साइनैप्‍स डिजाइन का मुख्‍यालय सिलिकॉन वैली में स्थि‍त है और यह अधिग्रहण सेमीकंडक्‍टर उद्योग को व्‍यापक डिजाइन एवं परामर्श सेवाएं और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्रदान करने में क्‍वेस्‍ट की क्षमता को बढ़ाएगा। इस अधिग्रहण के साथ, कंपनी विभिन्‍न उद्योगों, जैसे सेमीकंडक्‍टर, ऑटोमोटिव, कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स; नेटवर्किंग और स्‍टोरेज सिस्‍टम्‍स, में अपने ग्राहकों के लिये एंड-टू-एंड हार्डवेयर-इनैबल्‍ड सॉफ्टवेयर सॉल्‍यूशंस की पेशकश कर सकेगी। ऐसे सॉल्‍यूशंस अभी अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण हैं, क्‍योंकि यह उद्योग डिजिटल टेक्‍नोलॉजीस की लहर और कायाकल्‍प के उभरते अवसरों को भुनाने के लिये अपने प्रयासों को तेज कर रहे हैं।
यह अधिग्रहण अपने सेमीकंडक्‍टर बिजनेस को बढ़ाने का क्‍वेस्‍ट का सपना साकार करेगा और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, सॉफ्टवेयर तथा डिजिटल इंजीनियरिंग सेवाओं के सम्मिलन का फायदा उठाने की उनकी क्षमता को बढ़ाते हुए अगले चार वर्षों में कम से कम 2000 इंजीनियर को उनसे जोड़ेगा। इससे क्‍वेस्‍ट को अपने ग्राहकों के लिये खोजपरक, डिजिटल सॉल्‍यूशंस प्रदान करने में सहयोग मिलेगा और अपनी परिचालन क्षमता के सुधार और उत्‍पादों की लागत तथा गुणवत्‍ता के संदर्भ में जटिल चुनौतियों को सुलझाने में मदद मिलेगी।
सेमीकंडक्‍टर उद्योग में अपनी मजबूत ग्राहक सूची और कार्यक्षेत्र की क्षमताओं के साथ, साइनैप्‍स डिजाइन पिछले दो दशकों में क्‍वेस्‍ट का 14वां अधिग्रहण है। इनमें से प्रत्‍येक अधिग्रहण ने कंपनी को विभिन्‍न कुशलताएं दी हैं और पोर्टफोलियो की सबसे व्‍यापक पेशकशों का निर्माण करने वाली इंजीनियरिंग सर्विसेस कंपनियों में से एक बनाया है। इस प्रकार उन्‍हें लोगों के जीने, काम करने और एक-दूसरे से जुड़ने के तरीकों को समृद्ध बनाकर एक सीमा निर्मित करने की क्षमता दी है।
वर्ष 2003 में सतीश बागलकोटकर और देवेश गौतम द्वारा संस्‍थापित, साइनैप्‍स डिजाइन ने विश्‍व की 95% टॉप फैबलेस ओरिजिनल डिजाइन मैन्‍युफैक्‍चरिंग (ओडीएम) और इंटीग्रेटेड डिवाइस मैन्‍युफैक्‍चरिंग (आईडीएम) कंपनियों को एंड-टू-एंड सेमीकंडक्‍टर डिजाइन सर्विसेस प्रदान कर अपनी प्रतिष्‍ठा को मजबूत किया है। उनकी सर्विसेस और सॉल्‍यूशंस में लो-पावर, मिक्‍स्‍ड-सिग्‍नल एप्‍लीकेशन-स्‍पेसिफिक इंटीग्रेटेड सर्किट (एएसआईसी) और टैप आउट के लिये आर्किटेक्‍चर की विशिष्‍टताओं से सिस्‍टम-ऑन-चिप (एसओसी) शामिल हैं, जिनमें सिस्‍टम-लेवल सॉफ्टवेयर और अंतर्निहित फर्मवेयर डेवलपमेंट आता है। कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/ मशीन लर्निंग/ डाटा सेंटर/ आईओटी, ऑटोमोटिव/ ऑटोनॉमस, मल्‍टीमीडिया, मोबाइल, नेटवर्किंग और कम्‍युनिकेशंस/ स्‍टोरेज एप्‍लीकेशंस पर लक्षित एंड-टू-एंड हार्डवेयर/ सॉफ्टवेयर डिजाइन सॉल्‍यूशंस बनाती है।
साइनैप्‍स डिजाइन के डिजाइन सेंटर भारत, चीन, जापान, मलेशिया और वियतनाम में हैं, जहां 700 से ज्‍यादा इंजीनियर नियुक्‍त हैं। क्‍वेस्‍ट की सब्सिडियरी के तौर पर, वह सतीश बागलकोटकर और देवेश गौतम के नेतृत्‍व में परिचालन जारी रखेगी।
क्‍वेस्‍ट ग्‍लोबल के परिवार में सिनेप्‍सी का स्‍वागत करते हुए, क्‍वेस्‍ट ग्‍लोबल के चेयरमैन एवं सीईओ अजीत प्रभु ने कहा: ‘’हम लगातार उस बेहतरीन टैलेंट और क्षमता की खोज में रहते हैं, जो हमें अपने ग्राहक आधार के लिये खोजपरक इंजीनियरिंग सेवाएं और सॉल्‍यूशंस प्रदान करने में मदद कर सकती हों। साइनैप्‍स डिजाइन के अधिग्रहण से हम अपने सेमीकंडक्‍टर ग्राहकों को व्‍यापक डिजाइन सेवाएं, परामर्श, और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सर्विसेस प्रदान कर सकेंगे। हम दृढ़ता से मानते हैं कि अपनी इंजीनियरिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिये हम जो निवेश कर रहे हैं, वह हमारे ग्राहकों के विभिन्‍न उद्योगों में इंजीनियरिंग की जटिल चुनौतियों को हल करने में उनकी मदद करेगा। उनका भरोसेमंद थिंकिंग पार्टनर होने के नाते, हम एंड-टू-एंड इंजिनियरिंग सॉल्‍यूशंस प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध हैं, जो लंबी अवधि के आशय में इंजिनियरिंग को लेकर उनकी रणनीति को नई परिभाषा देंगे।‘’
अपना रोमांच व्‍यक्‍त करते हुए, साइनैप्‍स डिजाइन के प्रेसिडेंट, सीईओ और को-फाउंडर सतीश बागलकोटकर ने कहा: ‘’हम क्‍वेस्‍ट परिवार का हिस्‍सा बनकर उत्‍साहित हैं, क्‍योंकि दोनों कं‍पनियों के मिलने से हमारे साझीदारों (ग्राहकों, भागीदारों और कर्मचारियों समेत) को बेहतरीन अवसर मिलेंगे। यह अधिग्रहण डिजाइन और परामर्श सेवाएं प्रदान करने की हमारी क्षमताओं को इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, सॉफ्टवेयर के सम्मिलन और डिजिटल इंजिनियरिंग के नवाचारों में अंतर्निहित और सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करने की क्‍वेस्‍ट की क्षमताओं से जोड़ेगा। यह मेल-जोल विभिन्‍न उद्योगों में ग्राहकों के लिये विश्‍व-स्‍तरीय इंजिनियरिंग सेवाएं और सॉल्‍यूशंस की आपूर्ति में हमारी सहायता करेगा।‘’
साइनैप्‍स डिजाइन के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और को-फाउंडर देवेश गौतम ने कहा: ‘’क्‍वेस्‍ट ग्‍लोबल द्वारा सिनेप्‍सी डिजाइन का अधिग्रहण दोनों कंपनियों के ग्राहकों और कर्मचारियों के लिये एक बेहतरीन अगला कदम है। सिनेप्‍सी और क्‍वेस्‍ट, दोनों के पास ग्राहकों को इंजिनियरिंग की उत्‍कृष्‍ट प्रतिभा और श्रेणी में सर्वश्रेष्‍ठ ग्राहक सेवा अनुभव प्रदान करने का जुनून है। बतौर एक वैश्विक कंपनी, हम दुनियाभर में नये और ज्‍यादा बड़े ग्राहकों को सेवा प्रदान कर सकेंगे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button