सांसद ने हनुमना जनपद के कई गांवों में की पदयात्रा
रीवा (मध्य प्रदेश):सांसद श्री जनार्दन मिश्र जिले में पदयात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से रूबरू होकर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कराने के लिये जागरूक कर रहे हैं। सांसद श्री मिश्र 3 जुलाई को हनुमना जनपद के पिपराही, जोगी टोला, बीरादेई, नकवार व मनुहाई गांवों में पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण करवाने हेतु जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना से बचने के लिये 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्ति टीकाकरण अवश्य करायें। टीका लगने से संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकेगा व हमारा समाज हम स्वयं व हमारा परिवार व बच्चे सुरक्षित रहेंगे। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये टीकाकरण कारगर उपाय है। साथ ही मास्क अवश्य लगायें। बिना मास्क के घर से बाहर न जायें। अपने हाथों को भी नियमित अंतराल पर धोते रहें अथवा सेनेटाइजर से सेनेटाइज करें। ग्रामवासियों से संवाद स्थापित करते हुए सांसद श्री मिश्र ने कहा कि कोरोना की महामारी इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी रही है। इसकी पहली व दूसरी लहर ने मानव जाति को काफी नुकसान पहुंचाया। इस महामारी से सभी लोग मिलजुल कर लड़े व इस पर विजय पायें। सांसद ने अपील की कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए कोविड बचाव के निर्देशों का सभी लोग पालन करें।