BJP के मुस्लिम नेता ने सजाया राम दरबार, दिवाली की पूजा की, अब मचा बवाल
Shehzad Poonawalla: शहजाद पूनावाला ने दिवाली के मौके पर एक्स पर अपने घर का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में दिख रहा है कि पूनावाला ने अपने घर पर राम दरबार लगा रखा है. उन्होंने घर भी सजा रखा था.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला हिंदूवादी विचारों को प्रमुखता से रखने और उसके प्रति सम्मान दिखाने की वजह से अक्सर कट्टरपंथी मुस्लिमों के निशाने पर रहते हैं. दिवाली पर एक बार फिर शहजाद ने कुछ ऐसा किया जिससे वह इन लोगों के निशाने पर आ गए और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया.
दरअसल, शहजाद पूनावाला के इस पूरे विवाद की शुरुआत हुई उनके एक पोस्ट से, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया था. शहजाद ने दिवाली पर यानी गुरुवार को एक्स पर अपने घर का एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में दिख रहा था कि पूनावाला ने अपने घर पर राम दरबार लगा रखा है.
वीडियो में दिखाया घर के अंदर बना राम दरबार
शहजाद पूनावाल की ओर से शेयर किए गए वीवियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि उन्होंने दिवाली पर भगवान राम की पूजा भी की. उस दरबार में भगवा ध्वज, अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर का डिजाइन भी था. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, “जय रघुवंशी अयोध्यापति रामचंद्र की जय.”