सीतामढ़ी

गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की अविरलता एवं स्वच्छता के प्रति समाज में सेंसिटिविटी बढ़ाने,इसके उत्थान,संरक्षण तथा अविरलता के प्रति जनमानस को जागरूक करने तथा परिणामतःआमजन के जीविकोपार्जन में वृद्धि हेतु जिला प्रशासन, सीतामढ़ी द्वारा गंगा उत्सव, 2024 का आयोजन किया गया।

गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की अविरलता एवं स्वच्छता के प्रति समाज में सेंसिटिविटी बढ़ाने,इसके उत्थान,संरक्षण तथा अविरलता के प्रति जनमानस को जागरूक करने तथा परिणामतःआमजन के जीविकोपार्जन में वृद्धि हेतु जिला प्रशासन, सीतामढ़ी द्वारा गंगा उत्सव, 2024 का आयोजन किया गया।

 

 

कुणाल किशोर सीतामढ़ी 

 

गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की अविरलता एवं स्वच्छता के प्रति समाज में सेंसिटिविटी बढ़ाने,इसके उत्थान,संरक्षण तथा अविरलता के प्रति जनमानस को जागरूक करने तथा परिणामतःआमजन के जीविकोपार्जन में वृद्धि हेतु जिला प्रशासन, सीतामढ़ी द्वारा गंगा उत्सव, 2024 का आयोजन किया गया। अविरलता एवं स्वच्छता के प्रति समाज में सेंसिटिविटी बढ़ाने,इसके उत्थान,संरक्षण तथा अविरलता के प्रति जनमानस को जागरूक करने तथा परिणामतःआमजन के जीविकोपार्जन में वृद्धि हेतु जिला प्रशासन, सीतामढ़ी द्वारा गंगा उत्सव, 2024 का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजन का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी रिची पांडेय,पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के पश्चात स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई साथ ही गंगा गीत उत्सव से संबंधित नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य,चित्रांकन, समूह गायन, कथा वाचन, समूह नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति की। गंगा उत्सव– 2024 के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गंगा नदी के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक महता के संरक्षण तथा इसकी स्वच्छता को बनाए रखने से संबंधित गंगा स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।उक्त मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी एवं उसके सहायक नदियों के संरक्षण को बढ़ावा देना,इसकी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महता को उजागर करना और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना है।*

 

उन्होंने कहा कि  गंगा नदी का सांस्कृतिक,आध्यात्मिक एवं सामाजिक महत्व है अतः नदियों को स्वच्छ रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा की नदियां जीवनदायनी है।हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति नदियों के समीप ही विकसित

हुई थी।देश के सांस्कृतिक ,सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था का आधार गंगा और उसकी सहायक नदियां ही है तथा उनके संरक्षण को लेकर हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी बनती है।

 

कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने भी गंगा और उसकी सहायक नदियों के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके संरक्षण पर बल दिया। क्या हुआ था

 

कार्यक्रम में मनसंचालन का कार्य वरीय शिक्षक श्री एसएन झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

गंगा उत्सव में विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं द्वारा विभिन्न विधाओं में की गई प्रस्तुति का परिणाम फल*

1–एकल नृत्य :–प्रथम, सोनाक्षी, एमआरडी गर्ल्स उच्च विद्यालय, द्वितीय –एंजेल एनएसडीएवी डुमरा सीतामढ़ी

 

2–चित्रांकन प्रतियोगिता प्रथम –स्नेहा कुमारी

Mrd गर्ल्स उच्च विद्यालय सीतामढ़ी द्वितीय –पूजा कुमारी एसआरपीएन बाजपट्टी

 

3– समूह गायन

प्रथम –आरुषि& टीम उच्च विद्यालय तिलक ताजपुर

 

द्वितीय –आस्था & टीम लक्ष्मी उच्च विद्यालय डुमरा

 

4–कथा वाचन

प्रथम –मुस्कान कुमारी,MRD गर्ल्स उच्च विद्यालय

द्वितीय –अनामिका मौर्य कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा

 

5–समूह नृत्य

 

प्रथम– ईशा & टीम कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा

 

द्वितीय –श्वेता और टीम जोहरीमल उच्च विद्यालय बैरगनिया

 

06–स्पिरिचुअल कनेक्ट प्रथम –वसुंधरा

मथुरा उच्च विद्यालय सीतामढ़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button