बिजली चोरी में सात पर मुकदमा, 67 कनेक्शन कटे बड़ी कामयाबी
विशाल समाचार संवाददाताः इटावा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में – चलाए गए चेकिंग अभियान में – बिजली चोरी करने वाले सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं बिल जमा न करने वाले 67 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए तथा 5 लाख से अधिक बकाया बिजली बिल की वसूली भी हुई।
मंगलवार को उपखंड अधिकारी प्रथम पीयूष मौर्य व विजिलेंस प्रभारी जुल्फकार अली ने संयुक्त टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया। मुहल्ला पुरबिया टोला और नखासा में सुबह-सुबह चलाए गए चेकिंग अभियान में संयुक्त टीम द्वारा
पांच लाख 70 हजार रुपए बकाया बिजली बिल की वसूली की, विभाग की कार्रवाई के बाद बिजली चोरी करने वालें में मची खलबली
कल्पना, संगीता यादव, करन सिंह, प्रीति, इंद्रवती, कुंदन सिंह व रोहित को बिजली चोरी करते पकड़ा। विभाग के द्वारा बिजली चोरी करने वाले इन सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं दूसरी ओर शहर क्षेत्र में बकाया बिजली बिल वसूली के लिए निकली टीमों के द्वारा बिल जमा न करने वाले 67 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे तो वहीं 5 लाख 70 हजार रुपए बकाया
बिजली बिल की वसूली की। विभाग के द्वारा की गई कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों में खलबली मची रही।
अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा ने बताया दीपावली के त्योहार पर चार दिन के लिए बिजली चेकिंग अभियान को रोका गया था। अब अभियान फिर से शुरू हो गया है। चेकिंग के दौरान यदि कोई भी बिजली चोरी करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जो बकायादार हैं वे लोग समय से बिजली के बिल का भुगतान करें अन्यथा की स्थिति में कनेक्शन काटने की कार्रवाई विभाग के द्वारा की जाएगी।