फॉग्सी उपाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय परिषद पुणे में संपन्न
पुणे : द पुणे ऑब्स्टेट्रिक्स ॲन्ड गायनॅकोलॉजी सोसायटी (पीओजीएस),द फेडरेशन ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स ॲन्ड गायनॅकोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया (फॉग्सी) और भारती विद्यापीठ युनिव्हर्सिटी मेडिकल कॉलेज का स्त्रीरोग विभाग इनके सहयोग से फॉग्सी उपाध्यक्ष आंतरराष्ट्रीय परिषद हालही में पुणे में सम्पन्न हुई. टुवर्डस झीरो प्रीटर्म बर्थस यह इस परिषद की संकल्पना थी.
इस दो दिवसीय परिषद के दौरान विविध कार्यशाला, शोधनिबंध व पोस्टर प्रेझेंटेशन और बीजभाषण सम्पन्न हुए. इस परिषद में स्त्रीरोग विशेषज्ञ,प्रसूती विशेषज्ञ,नवजात विशेषज्ञ और बालरोग विशेषज्ञ सहभागी हुए थे.
परिषद के उद्घाटन समारोह के लिए प्रमुख अतिथि के तौर पर फॉग्सी के अध्यक्ष डॉ.जयदीप टंक, इंडियन ॲकॅडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स के प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ.वसंत खळतकर, फॉग्सी की प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ.सुनिता तांदूळवाडकर, पीओजीएस की अध्यक्ष डॉ.आरती निमकर, पीओजीएस की सचिव मीनाक्षी देशपांडे, परिषद के आयोजन समिती की अध्यक्ष डॉ.गिरीजा वाघ व आयोजन समिती की सचिव डॉ.वैशाली चव्हाण आदी मान्यवर उपस्थित थे.
इस दौरान डॉ.गिरीजा वाघ इन्होने प्रीटर्म लेबर इस विषय पर लिखी गई एक किताब का अनावरण किया गया.इसके साथ डॉ.अनघा पैरायतुरकर इन्होने संपादित किए परिषद की स्मरणिका का प्रकाशन किया गया.
क्लाऊड9 हॉस्पिटल्स के संस्थापक डॉ.किशोर कुमार,क्लिनिकल जेनेसिस्ट डॉ.चित्रा प्रसाद,प्रख्यात स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.मार्क ईव्हान्स और डॉ.मीनू अगरवाल इन सभी गणमान्य व्यक्तियों को इस क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. डॉ.उमा वानखेडे इनको रील मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता के रूप में घोषित किया गया
.