ट्रंप के जीतते ही US छोड़ रहीं एलन मस्क की ट्रांस बेटी, बोलीं- अब अमेरिका में…
एलन मस्क की ट्रांस बेटी विवियन जेना विल्सन अमेरिका चुनाव 2024 में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की जीत से एकदम खुश नहीं हैं. जेना ने तो यह तक ऐलान कर दिया है कि अब वह अमेरिका में ही नहीं रहना चाहती हैं
अमेरिकी चुनाव में टेक अरबपति एलन मस्क ने खुलकर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का सपोर्ट किया था. जब डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीत गए तो एलन मस्क ने खुशी भी जताई. लेकिन एलन मस्क की ट्रांस बेटी विवियन जेना विल्सन ट्रंप की जीत से एकदम खुश नहीं हैं. जेना ने तो यह तक ऐलान कर दिया है कि अब वह अमेरिका में ही नहीं रहना चाहती हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया साइट थ्रेड्स पर जेना विल्सन ने एक पोस्ट शेयर की. जेना ने पोस्ट में कहा कि, ”मैंने कुछ समय के लिए यह सोचा था, लेकिन कल इसकी पुष्टि हो गई. मैं अमेरिका में अपना फ्यूचर नहीं देखती हूं.”
जेना ने आगे कहा कि, ”भले ही वह (ट्रंप) चार सालों के लिए पद पर हों, भले ही ट्रांस विरोधी नियम भी लागू न हों. जिन लोगों ने स्वेच्छा से इसके लिए मतदान किया, वह जल्द नहीं बदलने वाले हैं. ”
मालूम हो कि एलन मस्क की ट्रांस बेटी अपने पिता से दूर रहती हैं. सेक्स चेंज ऑपरेशन के बाद से ही दोनों के बीच रिश्तों में काफी दरार आ गई थी. आलम यह है कि दोनों कभी एक दूसरे से बात तक नहीं करना चाहते हैं. खुद जेना विल्सन ही कई इंटरव्यू में अपने पिता पर अलग-अलग तरह के आरोप भी लगा चुकी हैं.
.