जी.एच.रायसोनी सीनियर कॉलेज में ‘मतदाता जागरूकता’ कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को दिलाई गई शपथ
पुणे: विधानसभा चुनाव में मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए जी. एच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट और जी. एच रायसोनी सीनियर कॉलेज, पुणे में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया. शिरूर, पुणे में स्वीप नोडल अधिकारी श्री. प्रीतम पाटिल ने लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी के महत्व पर आयोजित सत्र में दर्शकों को संबोधित किया.
कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों में प्रतिभागियों को उनके मतदान अधिकारों के बारे में शिक्षित करना, चुनावी प्रक्रिया को समझना और लोकतंत्र को मजबूत करने में सूचित मतदान की भूमिका पर जोर देना शामिल है.
इस समय जी. एच. रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के कैंपस निदेशक डॉ. आर. डी. खराडकर, जी. एच. रायसोनी सीनियर कॉलेज, पुणे के निदेशक डॉ. एच. आर. कुलकर्णी, रजिस्ट्रार सुजीतकुमार कारंडे और विभिन्न विभाग प्रमुख उपस्थित थे.
कैम्पस निदेशक डॉ. आर. डी. खराडकर ने परिचय में कहा कि विद्यार्थी को मतदान का कर्तव्य निभाना चाहिए. तो वही जी. एच. रायसोनी सीनियर कॉलेज, पुणे के निदेशक डॉ. एच. आर. कुलकर्णी ने कहा कि हर मतदाता का वोट महत्वपूर्ण है. इसलिए, उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने अधिकार का प्रयोग करके अपना राष्ट्रीय कर्तव्य पूरा करना चाहिए.
स्वीप नोडल अधिकारी श्री. प्रीतम पाटिल ने उपस्थित विद्यार्थियों को ‘वोटर हेल्पलाइन ऐप’ के बारे में जानकारी दी. उन्होंने छात्रों को चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने और दूसरों को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई.
इस कार्यक्रम में बीबीए, बीसीए और बीसीएस पाठ्यक्रमों के 103 छात्रों सहित 27 शिक्षण और अन्य कर्मचारियों सहित कुल 130 लोगों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम का संचालन विशाल एम. वाघोले ने किया.