रीवा

जनसुनवाई में विभाग प्रमुख अनिवार्यत: उपस्थित रहें – कलेक्टर ,…कलेक्टर ने 76 व्यक्तियों की सुनीं समस्यायें

जनसुनवाई में विभाग प्रमुख अनिवार्यत: उपस्थित रहें – कलेक्टर ,…कलेक्टर ने 76 व्यक्तियों की सुनीं समस्यायें

रीवा विशाल समाचार संवाददाता. कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जनसुनवाई में 76 लोगों की समस्यायें सुनीं तथा विभिन्न विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर समाधान कारक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में विभाग प्रमुख अनिवार्यत: उपस्थित रहें। उनके प्रतिनिधि किसी भी स्थिति में मान्य नहीं होंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त आवेदनों को पोर्टल में दर्ज कराते हुए विभागीय अधिकारी उसकी अद्यतन स्थिति के साथ उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर ने उपरहटी निवासी अजय सिंह की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर रेडक्रास से दो हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने अनंतपुर निवासी कृष्णपाल सिंह के नक्शा तरमीम किये जाने के आवेदन पर तहसीलदार को तीन दिवस में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। अरूण कुमार अग्निहोत्री नकटा निवासी के अविवादित आराजी के स्थगन आदेश का पालन कराने के निर्देश नायब तहसीलदार गोविंदगढ़ को दिये। उन्होंने ढखरा के कालू के नक्शा तरमीम कराने, बड़ी दुआरी गुढ़ के रामलाल कुशवाहा के खसरा में नाम शामिल कराने तथा पतौता के रामसिपाही चौरसिया के बेदखली आदेश का पालन कराने के आवेदनों पर संबंधित एसडीएम को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर ने अरूण द्विवेदी लूक निवासी के वटांकन नक्शा तरमीम करने, बांस के रामलल्लू पटेल के खसरा सुधार करने, अमरीश पाण्डेय रीठी निवासी के पट्टा प्रदान करने के आवेदनों को संबंधित एसडीएम को कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जबकि पैरा डभौरा निवासी रमेश दीक्षित के सीमांकन करायें जाने व मनिगवां के धीराजू रजक के पुस्तैनी जमीन का कब्जा दिलाने के आवेदनों को संबंधित तहसीलदार को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया। बीरेन्द्र सिंह निवासी चुंआ परिहारिन टोला ने स्वंय के पुत्र द्वारा मारपीट करने व बेसहारा करने का आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को प्रकरण दर्ज कर पुलिस के माध्यम से कार्यवाही कराने के निर्देश किये। उन्होंने राजकली साहू निवासी गुढ़ के प्रधानमंत्री मातृ वंदना की राशि प्रदाय कराये जाने के आवेदन को महिला एवं बाल विकास विभाग को तथा उमरी निवासी अनिरूद्ध सिंह के नाली निर्माण सहित अन्य कार्यों में फर्जी राशि आहरण करने के आवेदन को मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत को कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेषित किया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने भी आमजनों की समस्याएं सुनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button