अल्फालॉजिक टेकसिस लिमिटेड की अधिकृत पूंजी
3 करोड़ से 10.4 करोड़ तक बढी
स्टार्टअप से एक लिमिटेड कंपनी बनते हुए तेजी से विस्तार
पुणे : पुणे स्थित बुटीक सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग कंपनी अल्फालॉजिक टेकसिसतेजी से और सफलतापूर्वक अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार कर रही हैं. के कंपनी बोर्ड डाईरेक्टर्स ने 28 जून, 2021 को कंपनी की अधिकृत पूंजी को 3 करोड़ से 10.4 करोड़ तक बढ़ाने की मंजूरी दी है.
अल्फालॉजिक टेकसिस लिमिटेड एक बुटीक सॉफ्टवेयर कंसल्टिंग कंपनी है जो अपने ग्राहकों की डिजिटलट्रांसफॉर्मेशन की जरूरतों में मदद करती है. अल्फालॉजिक का लक्ष्य है, ’मेकिंग सॉफ्टवेयर सिंपल’. पुणे स्थित अल्फालॉजिक अपने ग्राहकों को पूरी दुनिया में सेवाएं देती है. अल्फालॉजिक 12 से अधिक देशों में शुरुआती स्तर के स्टार्टअप से लेकर स्थापित एसएमबी और फॉर्च्यून 500 कंपनियों के ग्राहकों के साथ काम करती है. कंपनी के पूरी दुनिया में 12 से अधिक देशों में ग्राहक हैं और इसने अमेरिकी स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई बड़ी परियोजनाओं पर काम किया है. अनुभवी तकनीशियनों की टीम की बदौलत कंपनी अपने ग्राहकों के लिए अत्याधुनिक तकनीकी समाधान सुनिश्चित करती है अगस्त 2019 में अल्फालॉजिक टेकसिस लिमिटेड बीएसई के स्टार्टअप प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होने वाला पहला स्टार्टअप बना है.
आल्फालॉजिक टेकसिस हेल्थकेयर और फिनटेक के क्षेत्रों में कार्य करती है और अपने ग्राहकों को प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, मोबिलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है. अल्फालॉजिक टेकसिस के प्रबंध निदेशक अंशु गोयल ने कहा, ’अल्फालॉजिक टेकसिस लिमिटेड की अधिकृत पूंजी को 3 करोड़ से 10.4 करोड़ तक पहुंचाना हमारे लिए बड़ी सफलता है. भारत और विदेश में कंपनी ने कारोबार में तेजी से विकास किया है, वहीं बीएसई स्टार्टअप प्लेटफॉर्म पर अल्फालॉजिक को हमने सफलतापूर्वक सूचीबद्ध किया है, और कंपनी को बड़े स्तर पर ले जाने को लेकर वाकई खुश हैं. पूंजी जुटाने के साथ ही हम नए ग्राहक बनाने के तौर पर अपनो विस्तार का लक्ष्य रखते हैं, अल्फालॉजिक अपनी पीढ़ी की पहली स्टार्टअप कंपनियों में से एक है जिसने एक लिमिटेड कंपनी बनते हुए खुद को विकसित किया है, कंपनी ने कर्मचारियों, ग्राहकों और निवेशकों समेत अपने सभी अंशधारकों के लिए मूल्य निर्मित किया है.
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 27; 27:10 के अनुपात में प्रत्येक 10 शेयर्स के लिए इनाम स्वरूप एक बोनस इश्यू की भी घोषणा की थी. धारित प्रत्येक 10 शेयरों के लिए 27 बोनस शेयर. बीएसई में लिस्टेड इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में अपने शेयरधारकों को 70 फीसदी रिटर्न दिया है.