नई दिल्लीः एक आम इंसान की नजर में पुलिस की छवि अच्छी नहीं होती है, लेकिन कभी-कभी पुलिस के जवान अपनी ईमानदारी, मेहनत, हिम्मत और सेवा की ऐसी मिसाल पेश कर देते हैं कि अवाम को अपने पूर्वाग्रह को छोड़ने पर मजबूर होना पड़ जाता है. दिल्ली पुलिस के एक सिपाही ने ऐसी ही ईमानदारी की मिसाल पेश की है, जिससे लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शकूर बस्ती में रहने वाले विजय कुमार ने 30 जून को अपने बैंक खाते से एक लाख रुपये निकाला था. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश के खुर्जा में वाके अपने आबाई घर जाने के लिए शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, वहीं जल्दबाजी में उनका पैसे वाला बैग स्टेशन पर छूट गया था. पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने इस वाकये को दिल्ली पुलिस के आॅफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.