जिलाधिकारी सीतामढ़ी, श्री रिची पाण्डेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में परिवादियों से मिलकर उनके समस्याओं को सुना।
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता
जिलाधिकारी सीतामढ़ी, श्री रिची पाण्डेय ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में परिवादियों से मिलकर उनके समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी द्वारा बारी-बारी से सभी परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया।जनता दरबार में कुल 88 मामले आए। अधिकांश मामले अतिक्रमण,भूमि विवाद, आपसी विवाद,सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य,सड़क,विद्युत,पी एच ई डी एवं अन्य विभागों से संबंधित थे। जनता दरबार कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी। लाल बाबू महतो–परसौनी ,नाले पर दबंगों के द्वारा कब्जा ,अब्दुल सकुर मियां–बैरगनिया जमुआ जमीन विवाद,मुन्ना कुमार –सोनवर्षा विद्यालय से संबंधित शिकायत,संजय भगत –बेलसंड ,बच्ची के डूबने से संबंधित मुआवजा, सतनारायण चौधरी–डुमरा, खनन विभाग द्वारा वाहन पर जुर्माना लगाना, संजय कुमार –मेजरगंज ,सड़क दुर्घटना से मृत्यु को लेकर मुआवजा,विरेंद्र कुमार ठाकुर –परिहार ,इनका बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेंशन से संबंधित खाता बंद कर दिया गया है,आशुतोष मिश्रा · पुपरी ,पारिवारिक विवाद ,अमन शर्मा –मेहसौल,दाखिल खारिज से संबंधित समस्या के आलावे कुल 88 परिवादी जनता दरबार में पहुंचे।
आज जिला पदाधिकारी सीतामढ़ी श्री रिची पाण्डेय के द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की सुनवाई की गई। कुल 18
परिवादों की सुनवाई की गई जिसमे 04 पर आदेश दिया गया।