उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम रीवा में बांधव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के 21वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सभी को शुभकामनाएं दीं
रीवा विशाल समाचार संवाददाता.उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संस्थापक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इतने सारे विद्यार्थी देख कर लग रहा है कि आपने जो स्कूल शुरू किया उसके प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा दान है। ये स्कूल बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है इस बात की बड़ी खुशी है और इसका भव्य स्वरूप यहां दिखाई पड़ रहा है। रीवा तेजी से आगे बढ़ रहा है, रीवा के नागरिकों की जरूरत के अनुसार यहां अच्छे स्कूल और अच्छे अस्पताल खुल रहे हैं, सरकारी स्कूल और अस्पताल के साथ निजी स्कूल और अस्पताल खुलेंगे और साथ साथ काम करेंगे तो हमारी आवश्यकताओं की पूर्ति अच्छे से हो सकेगी। श्री शुक्ल ने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में सभी कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं। शिक्षा एवं स्वास्थ्य की गुणवत्ता से उन्नति के शिखर को छुआ जा सकता है। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनसे अपेक्षा की कि वे अपने विद्यालय व रीवा का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान सिरमौर विधायक श्री दिव्यराज सिंह, पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह, नगर निग़म अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय सहित छात्र छात्राएं, शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।