इटावा

दिसंबर के प्रथम दिवस से प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट पर वृहद स्वच्छता, सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त एवं योगासन कर आगामी कुंभ मेला को स्वच्छ, दिव्य, भव्य कुंभ बनाने में लोगों को जागरूक किया गया

 

दिसंबर के प्रथम दिवस से प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट पर वृहद स्वच्छता, सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त एवं योगासन कर आगामी कुंभ मेला को स्वच्छ, दिव्य, भव्य कुंभ बनाने में लोगों को जागरूक किया गया

इटावा विशाल समाचार संवाददाता आज़ अमावस्या दिसंबर के प्रथम दिवस से प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट पर वृहद स्वच्छता, सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त एवं योगासन कर आगामी कुंभ मेला को स्वच्छ, दिव्य, भव्य कुंभ बनाने में लोगों को जागरूक किया गया।

अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी चंदौली के नेतृत्व में भाजपा एवं गंगा विचार मंच के पदाधिकारियों ने नवनिर्मित पक्का घाट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया

उन्होंने बताया कि संगम क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य के चलते पूरा का पूरा नक्शा ही बदल गया है, सर्वत्र सौंदर्यीकरण के कारण संपूर्ण मेला स्वर्ग में बदल गया है और अभी से ही दूर दराज से लोग मेला में हो रहे कार्यों को देखने आ रहें हैं।

अनामिका चौधरी के साथ मृणाली मिश्रा, नीलम शुक्ला, नेहा केशरी, जान्हवी निषाद, राकेश मिश्रा, अन्नू निषाद, दिलीप सेन, कैलाश दत्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, राजीव मिश्रा स्टेट आफीसर इलाहाबाद विश्वविद्यालय,शारदा त्रिपाठी , राजेश मौर्य, पुष्पराज पांडेय,आर पी दुबे, अजय द्विवेदी अधिवक्ता, अरूण निषाद, विजय केशरी,राम कुमार शर्मा अध्यक्ष नाई समाज,दिलीप सेन महामंत्री नाई समाज, सुधीर श्रीवास्तव, राजेन्द्र जायसवाल, अनिल पांडेय, मेज़र सुनील निषाद आदि लोगों ने जनजागरण अभियान में शामिल रहे।

आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने मेले में पूजा अर्चना के बाद योगासन के महत्व को समझाया और योगाभ्यास कराकर लोगों का ख़ूब मनोरंजन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button