संचेती हॉस्पिटल की ओर से रस्ता सुरक्षा जागरूकता के लिए बाईक राईड उपक्रम
पुणे: : संचेती हॉस्पिटल की ओर से रस्ता सुरक्षा जागरूकता के लिए रविवार को बाईक राईड उपक्रम आयोजित किया गया था. इसके अंतर्गत 60 बाईकर्स ने सहभाग लिया था. संचेती हॉस्पिटल से पवना डैम ऐसा इस रॅली का मार्ग था. इस उपक्रम का फ्लॅग ऑफ पुणे वाहतूक विभाग के एपीआय सचिन खरात के हाथों से किया गया. इस अवसर पर संचेती हॉस्पिटल के व्यवस्थापकीय संचालक डॉ.पराग संचेती, विपणन और डिजिटल विभाग प्रमुख रुपल संचेती, संचेती इन्स्टिट्यूट फॉर ऑर्थोपेडिक्स अँड रिहॅबिलिटेशन के प्रमुख डॉ.लवनिश त्यागी आदी मान्यवर उपस्थित थे. इस उपक्रम में सोलो वर्ल्ड बाईकर मरल याझरलू, बाईकरनी ऐसी पहचान रखनेवाली उर्वशी पाटोले ऐसे कई मशहूर बाइकर्स ने हिस्सा लिया.