03 दिसंबर 2024 अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर डुमरा स्थित बुनियाद केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: 03 दिसंबर 2024 अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर डुमरा स्थित बुनियाद केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग,सीतामढ़ी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, बुनियाद केंद्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सुश्री जया भारद्वाज एवं सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा श्री लाल कृष्ण राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने पाठ्येतर गतिविधियों में हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता यथा चित्रकला, गायन, क्विज, एवं निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही दिव्यागजनों के हितार्थ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे दिव्यांगजन तथा अन्य लोगों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा संचालित ‘संबल योजना ‘ के तहत 60% से अधिक चलंत दिव्यांगता वाले रोजगारपरक एवं छात्र छात्राओं को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में आए सभी दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, तथा सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सीतामढ़ी, तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा समावेशी एवं सतत भविष्य के लिए दिव्यागजनों के नेतृत्व को बढ़ावा देने एवं विभिन्न क्षेत्रों में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही गई।