जिला स्तरीय स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में की गई
सीतामढ़ी विशाल समाचार संवाददाता: आज दिनांक-06 दिसंबर 2024 को जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी, श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडियम प्रबंधन समिति की बैठक उनके कार्यालय कक्ष में की गई।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी,उप नगर आयुक्त सीतामढ़ी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सीतामढ़ी, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमण्डल-01, सीतामढ़ी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, सीतामढ़ी, जिला खेल पदाधिकारी, सीतातमढ़ी, स्पोर्ट्स प्रमोटर श्यामकिशोर प्रसाद उपस्थित हुये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्टेडियम में फ्लड लाइट लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल कोर्ट,एथेलेटिक्स ट्रैक इत्यादि से संबंधित प्राक्कलन तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि संबंधित विभाग से इस संबंध में राशि की मांग की जा सके। वही बकाया बिजली बिल की राशि का भुगतान हेतु विद्युत विभाग को पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। निर्देश दिया गया कि क्रिकेट मैदान में स्प्रिंकल मशीन की व्यवस्था, स्टेडियम का रंग रोगन तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की दिशा में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के साथ अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।