मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान तथा पर्व का शुभारंभ आज से
अभियान में प्रत्येक पंचायत और नगरीय निकाय के वार्डों में लगेंगे शिविर
कलेक्टर ने आयोजन के संबंध में दिये निर्देश
रीवा विशाल समाचार संवाददाता:. प्रदेश में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान तथा 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व मनाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करना है। अभियान 11 दिसम्बर से गीता जयंती से आरंभ होगा। इसका समापन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को होगा। अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इन शिविरों में भी यदि हितग्राही लाभ पाने से वंचित रह गए तो उन्हें 26 जनवरी को लाभान्वित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और शहरी क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर निगम नोडल अधिकारी होंगे। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के शिविरों की तिथियाँ निर्धारित कर प्रिंट और सोशल मीडिया के माध्यम से उनका प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को निर्देश दिये हैं कि अधीनस्त ग्राम पंचायतों में अभियान से पूर्व कार्ययोजना बनाकर आयोजन सुनिश्चित करायें। साथ ही पांच ग्राम पंचायतों में रैली, रंगोली आदि कार्यक्रम का शुभारंभ कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिविर के लिए नोडल अधिकारी तथा अधिकारियों के दल तैनात होंगे। प्रत्येक दिन की गतिविधि तथा लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज होगी। विभाग अपनी योजनाओं का लाभ देने के लिए अलग से भी शिविर लगा सकते हैं। परिवहन विभाग स्कूल और महाविद्यालयों में शिविर लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। जनकल्याण अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों, विकासखण्डों, अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस में सम्मानित किया जाएगा। अभियान के दौरान 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा। इस अवधि में अलग-अलग विषयों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गीता जयंती 11 दिसम्बर को गीता पाठ का आयोजन होगा। अभियान के दौरान सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस दौरान लोकार्पण और भूमिपूजन के कार्य भी कराए जाएंगे। कलेक्टर ने जनपद पंचायतों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजन के निर्देश जनपद के सीईओ को दिये हैं। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं पर्व के आयोजन की तैयारी बैठक जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के सीईओ ने शिविर के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों तथा उनके दल को कराये जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा संपूर्ण आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।