अवार्डइटावा

सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आगे आयें दिव्यांगजन

सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आगे आयें दिव्यांगजन

महोत्सव पंडाल में हुआ दिव्यांग सम्मेलन, मांगों को लेकर दिया मांगपत्र 

 

इटावा विशाल समाचार संवाददाता

जिला विकलांग एसोसिएशन की ओर से इटावा महोत्सव पंडाल में दिव्यांग सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूं तो जिलाधिकारी को मुख्य अतिथि बनाया गया था जबकि सदर विधायक को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल किया गया था हालांकि दोनों ही लोगों के न पहुंचने पर कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्यांगजन जनशक्तिकरण अधिकारी लक्ष्मीकांत त्रिपाठी व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप तिवारी व संगठन के पदाधिकारियों ने दीप प्राजव्वलन के साथ किया। हैंडिकैप्ड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष हिरदेश सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने दिव्यांग जनों को न सिर्फ एक नया नाम दिया बल्कि उन्हें एक नई पहचान भी दी है। करोड़ों रुपए का बजट सरकार द्वारा दिव्यांगजन की योजनाओं के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है ऐसे में जरूरी है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांगजन भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़े। कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त भारतीय नेत्रहीन संगठन के विशेष प्रतिनिधि डॉ रामकिशन गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण के साथ ही हमें जागरूकता के क्षेत्र में भी आगे आना होगा दिव्यांगजनों को चाहिए कि वह हर ऐसी स्थिति से लड़ने के लिए स्वयं भी तैयार रहें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें। अध्यक्ष अशोक कुमार जाटव व मंत्री संतोष कुमार त्रिवेदी की ओर से दिव्यांगजनों से जुड़ी 18 मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को सौपा। जिसमें बिजली, पानी, हाउस टैक्स आदि सभी टैक्सों से दिव्यांगजनों को मुक्ति देने हर अधिकारी विशेष रूप से डीएम आदि हर 3 माह में अपनी रिपोर्ट प्रशासन को प्रस्तुत करें जिसमें उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए क्या किया इसका भी विवरण होना चाहिए। रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को सामान्य पेंशन के अलावा प्रत्येक दिव्यांग को मिलने वाली पेंशन अलग से दी जाने की मांग सहित उत्तर प्रदेश परिवहन के बसों में सभी दिव्यांगों को निशुल्क यात्रा, संसद के दोनों सदनों, विधानसभा, विधान परिषद, नगर पंचायत, नगर निकायों में दिव्यांगों का कोटा सुनिश्चित समेत दिव्यांग अधिनियम 49/ 2016 को धरातल पर लागू किए जाने की भी मांग की गई, इसके अलावा एक पांच सूत्रीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी अधिकारियों को दिया गया। जिसमें दिव्यांगजन एक्ट को लागू करने के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में भी दिव्यांगजनों को कोटा, बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराए जाने संबंधी मांग शामिल रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे इस दौरान दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button