मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के संबंध में प्रशिक्षण संपन्न
रीवा अनिल सिंह संवाददाता. प्रदेश में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा। प्रत्येक दिन की गतिविधि तथा लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज होगी। इस संबंध में कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रबंधक लोक सेवा रविकांत पाण्डेय ने प्रशिक्षण में प्रत्येक दिवस की शहरी एवं ग्रामीण शिविरों की गतिविधियों की पोर्टल में फीडिंग तथा अन्य आवश्यक जानकारियों की फीडिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सभी एईजीएम तथा नगर परिषद के कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।