सीतामढ़ीहादसा

गश्ती में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी

गश्ती में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी

रिपोर्ट कुणाल किशोर सीतामढ़ी

सीतामढ़ीः ‘रात में घने कोहरे में दूर तक सन्नाटा… पुलिस महकमा बेफिक्र’ शीषर्क खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। बुधवार को पुलिस कप्तान ने संबंधित थानेदार को फटकार लगायी। उन्होंने पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार, मेहसौल थाना प्रभारी फैराज हुसैन, रीगा थाना प्रभारी संजीव कुमार, रमनगरा पिकेट प्रभारी धीरज कुमार को फोन कर कहा कि सुधर जाइए, किसी वक्त कोई भी पदाधिकारी देर रात को क्षेत्र में देखने के लिए निकल जाएंगे। उन्होंने नगर थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह को कहा कि आपके क्षेत्र में एक गश्ती गाड़ी ही थी और वह भी थाना पर क्यों लगी हुई थी। इतना बड़ा क्षेत्र

 

है हमेशा दो गाड़ी क्षेत्र में रहनी चाहिए। गश्ती में कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी चाहे कोई भी हो। जो भी पदाधिकारी गश्ती, ओडी ड्यूटी या फिर संतरी ड्यूटी पर नहीं थे उनपर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जो थानेदार खर्राटा लगा रहे थे उनको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी ठंड का समय है वार्डर इलाके के थाने को अलर्ट रहने की जरूरत है। उस थानेदार को सख्त हिदायत दी है कि

गश्ती के अलावा थानेदार भी रात में गश्त करें। अगर शिकायत मिली तो बख्शे नहीं जाएंगे।

 

एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि दैनिक जागरण की रात्रि पड़ताल से पुलिस पदाधिकारी को सबक लेने की जरूरत है। रात्रि पड़ताल में जहां कहीं खामियां नजर आयी है उनको दुरुस्त करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। डीएसपी रामकृष्णा ने बताया

 

कि डीएसपी रैंक के सभी पदाधिकारी को वरीय अधिकारी द्वारा दिशा निर्देश दिया गया है कि कभी भी या किसी भी वक्त क्षेत्र में मुख्य चौक चौराहे पर जांच करना, ड्यूटी से संबंधित पदाधिकारी नहीं मिलने पर उस पर कार्रवाई करना, अक्सर ऐसा होता भी है। लेकिन छोटी-छोटी गलतियों पर संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगाकर छोड़ दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पुनौरा थाना क्षेत्र से रेड के लिए जा रहे थे। थाने के पास गाड़ी रोकी, तो देखा कि ओडी पदाधिकारी गायब हैं। पता चला कि एसआई रूपा कुमारी की ड्यूटी है। उसे बुलाकर फटकार लगाई। हिदायत दी गयी कि आगे ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। अगर पदाधिकारी पकड़े जाएंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button