विधवा बेवस महिला की बेरहमी से पिटाई, दो-दो वार आवेदन देने पर भी थाना की नाकामी पर एसपी नाराज ,खुद संज्ञान लेने की बात कही
सीतामढ़ी (विकेश पुर्वे प्रतिनिधि):विधवा बेवस महिला कि बेरहमी से पिटाई के बाद दो- दो बार थाने में आवेदन देने पर भी सुनवाई नहीं हुई ।जब थाना ने नहीं सुनी गुहार तो महिला ने समाजसेवी सह व विशाल समाचार पत्र न्यूज चैनल के पत्रकार विकेश कुमार पूर्वे से फोन पर संपर्क कर अपनी आपबीती परेशानी बताई| जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ की सीतामढ़ी पुलिस अधिक्षक महोदय और थाना खुद ही महिला को फोन कर पूछने लगे उनकी परेशानी मामला सीतामढ़ी जिले के साहिहरा थाना अंतर्गत ओरलहिया गाँव की घटना है। जहाँ पर एक विधवा महिला सुनीता देवी स्वर्गीय पति सुबोध चौधरी को अपने ही जेठ और डेआदीन मिलकर बेरहमी से पिटाई की और जब मन न भरा तो उसके बाद गले मे रस्सी से बांध कर पूरे आंगन मे घिसया गया गया। उस समय भी बचाने के लिए कुछ लोगों द्वारा थाने को फोन किया गया तो थाना द्वारा बताया गया की आप इनजुरी बनाकर थाने पर आइए।
थाने पर थाना के छोटे बाबू को सारी परेशानी बताने और आवेदन देने के बद बाद थाना के दलालों द्वारा थाना पर ही महिला से रू.5000 की मांग करने लगे। लेकिन बेबस महिला किसी तरह रू.1000 दे दिए. उसके वाद बोल गया की बाकी पैसे का बेवस्था कीजिए साहब को हम भेजदेंगे उसके वाद बाकी पैसे की बेवस्था नही हुआ तो साहब दो दिन बीत जाने पर भी साहब मदत को नही आए परेशान महिला मदद के लिए मुखिया पंचायत समिति के पास दौड़ती रही किसी ने एक न सुनी जब परेशांन महिला समाजसेवी विशाल समाचार पत्र न्यूज चैनल के पत्रकार विकेश कुमार पूर्वे से बात कर अपनी परेशानी सुनाई तो विकेश पूर्वे ने तुरंत सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक महोदय से बात किया उसके बाद खुद थाना महिला को फोन करके परेशानी पूछने लगे और बोले कि हम दोपहर तक आएंगे।