एम्पावर हर फाउंडेशन’ का कार्यक्रम आज
‘हिरकणी’ योजना तहत तीन लड़कियों को अभिभावक के रूप में लिया जाएगा गोद
पुणे: आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को सर्वोत्तम रोजगार के अवसरों के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर एक उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए ‘द एम्पावर हर फाउंडेशन’ नामक धर्मार्थ ट्रस्ट की स्थापना की गई है. इस वर्ष फाउंडेशन अपनी हिरकणी योजना तहत गायत्री रावडे, दीया दिघे और पीयूषा पांडव इन तीन लड़कियों कोो गोद लिया जाएगा. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संदीप नूलकर ने बताया कि शैक्षणिक छात्रवृत्ति के अलावा इन लडकियों के सर्वांगीण विकास पर फाउंडेशन द्वारा जोर दिया जाएगा.
रविवार, १५ दिसंबर २०२४ की शाम ५ बजे सीओईपी के एस.एल.किर्लोस्कर ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम होने जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्मविभूषण डॉ. रघुनाथ माशेलकर कार्यक्रम की अध्यक्षता निभाएंगे. साथ ही द एम्पावर हर फाउंडेशन की निदेशक रुपाली शिंदे-आगाशे, सचिव मशहूर फिल्म निर्देशक निपुण धर्माधिकारी और कोषाध्यक्ष ऋषिकेश अत्रे भी मौजूद रहेंगे.
हीरकणी योजना के अनुसार शहर के कक्षा ८ से १० तक पढ़ने वाली लडकियों का समग्र विकास किया जाएगा. इस वर्ष जिन तीन लडकियों को अभिभावक के रूप में स्वीकार किया गया है, उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने तक सहायता दी जाएगी. यह योजना हर साल लागू की जाएगी. समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लडकियों की जिम्मेदारी लेना, उनके कौशल को बढ़ावा देना, उनका मानसिक स्वास्थ्य रखना और अपने अंदर छिपे कलात्मक गुणों को बढावा देकर उन्हें समग्र रूप से सशक्त बनाना है.