विद्युत लाइन से बिजली के तारों की चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
इटावा विशाल समाचार संवाददाता
कब्जे से 02 बंडल (29 किलो) चोरी किये गये बिजली के तार किया गया बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 28.11.2024 को वादी महेन्द्र कुमार अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र महेबा द्वारा थाना बकेवर पर लिखित तहरीरी सूचना दी गयी कि 04 नामजद व्यक्तियों द्वारा बिजली लाइन के तार चोरी कर लिये है । सूचना पर थाना बकेवर मु0अ0सं0 370/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी की हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 13.12.2024 की थाना बकेवर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत वरुणा ढाबा के पास भ्रमणशील थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 370/24 से संबंधित 02 अभियुक्तों को उझियानी पुल से महेबा की ओर जाने वाले रास्ते से समय 21.59 बजे गिरफ्तार किया गया ।
*पुलिस पूछताछः-*
पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा नाम-पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 29 किलो बिजली का तार बरामद किया गया । जिसके संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों नें गिली गिलवेट होन्स तथा जितेन्द्र प्रताप सिंह के साथ मिलकर बिजली घर महेबा से 02 क्विन्टल बिजली के तार की चोरी की थी । जिसमें से शेष तार को बेचकर पैसों को आपस में बांट लिया था और बचे हुए तार को आज बेचने जा रहे थे ।
*उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध मे थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 370/2024 धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।*
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आयुष उर्फ कुनाल पुत्र प्रमोद कुमार निवासी मठी मन्दिर के पास अनन्तराम थाना अजीतमल जनपद औरेया उम्र 24 वर्ष ।
2. जमालुद्दीन पुत्र बजीर निवासी सराय अनन्तराम थाना अजीतमल जनपद औरेया उम्र 58 वर्ष ।
पुलिस टीम निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह राठी प्रभारी थाना बकेवर, अपराध निरी0 प्रेमचन्द्र, उ0नि0 श्री मंजीत दयाल, उ0नि0 श्री हाकिम सिंह, हे0का0 कुलदीप सिंह, का0 संजय कुमार, चालक हे0का0 संजीव कुमार ।