मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों के आयोजन का सिलसिला जारी
अभियान में शामिल होने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
रीवा विशाल समाचार संवाददाता. मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 26 जनवरी तक संचालित किया जायेगा। अभियान के तहत शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाये जाने के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाये जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। विभिन्न विभागों की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ भी दिलाया जा रहा है। आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने व अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के लिये विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी किया जा रहा है।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर जनपद पंचायत अन्तर्गत सीएफटी केन्द्रों की ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत हर्दी, कुंइयाखुर्द, रघुराजगढ़ दादर, बहुरीबांध, जोकिहा, चुंआ, रूपौली, खड्डा, बुढ़गवां, मड़वा, बधवा, बिहरा, जोकिहा तथा बहुरीबांध आदि ग्राम पंचायतों में रंगोली डालकर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जबकि सिरखिनी, कपसा, हर्दी, पथरहा, पिपरी, भिटौहा, लक्ष्मणपुर, खौर, सिरसा, बांसा, कटकी तथा खौर ग्राम पंचायतों में रैली निकालकर आमजनों को जागरूक किया गया। ग्राम संपर्क टीमों ने गांव में गृह संपर्क कर लोगों को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत संचालित किये जा रहे शिविरों का लाभ लेने की अपील की तथा पीले चावल देकर लोगों को शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।