परिमल व प्रमोद चौधरी फाऊंडेशन (पीपीसीएफ) द्वारा आयोजित उत्कर्ष संमेलन सम्पन्न
पुणे : परिमल व प्रमोद चौधरी फाऊंडेशन (पीपीसीएफ) द्वारा हालही में कोथरूड के एमईएस सभागृह में उत्कर्ष संमेलन 2024 का आयोजन किया गया था.जरूरतमंद छात्रों के लिए फाऊंडेशन ने शुरू किए फेलोशिप उपक्रम की जानकारी लेने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.इस दौरान व्यवस्थापन विशेषज्ञ व प्रमुख अतिथि डॉ.संजय रुणवाल,प्राज इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष प्रमोद चौधरी व प्राज फाऊंडेशन की व्यवस्थापकीय विश्वस्त सौ.परिमल चौधरी उपस्थित थे. इस दौरान परिमल व प्रमोद चौधरी फाऊंडेशन के वेबसाइट का अनावरण प्रमोद चौधरी के हाथों से किया गया. शुरू रहे फेलोशिप में उच्च माध्यमिक, कनिष्ठ महाविद्यालय और व्यावसायिक अभ्यासक्रम में उत्कृष्टता दर्शाने वाले १५ छात्रों का गौरव इस कार्यक्रम में किया गया. इसके साथ जरूरतमंद छात्रों को पहचानकर फाउंडेशन को उन तक पहुंचने में मदद करनेवाले 9 संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया.
हाल ही में आयोजित उत्कर्ष संमेलन में इस उपक्रम की जानकारी ली गई. अब तक 125 संस्थानों के कुल 2593 छात्रों को यह फेलोशिप दी जा चुकी है. इसमें लड़कियों का प्रमाण लगभग 60% है. व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करनेवाले 728 विद्यार्थियों में से 111 विद्यार्थियों ने पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और अब नौकरी के माध्यम से अपने परिवार का वित्तीय भार उठा रहे हैं. उनकी यह उपलब्धि पीपीसीएफ के कार्यों की असली रसीद है.