काइनेटिक ग्रीन और विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी में साझेदारी से कौशल प्रशिक्षण और शोध को मिलेगा नया बढ़ावा
पुणे, : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाने वाली भारत की अग्रणी कंपनी काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड ने विश्वकर्मा इंस्टिट्यूट्स एंड यूनिवर्सिटी (वीआईएंडयू) के साथ एक साझेदारी अनुबंध किया है। इस साझेदारी का मकसद शिक्षा और उद्योग जगत के बीच की दूरी को कम करना है, ताकि भविष्य के लिए तैयार प्रतिभाओं को विकसित किया जा सके। इस सहयोग के तहत, काइनेटिक ग्रीन छात्रों और शिक्षकों को प्रायोगिक प्रशिक्षण और वास्तविक दुनिया का अनुभव प्रदान करेगी। विद्यार्थियों को कंपनी की प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं और औद्योगिक स्थलों तक पहुंच दी जाएगी, ताकि वे अपने ज्ञान को व्यावहारिक तौर पर लागू करना सीख सकें। दूसरी ओर, वीआईएंडयू अपने पाठ्यक्रम को उद्योग की जरूरतों के अनुसार तैयार करेगा, ताकि छात्र अपने करियर के लिए पूरी तरह से तैयार हो सकें।
इस साझेदारी में औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम, इंटर्नशिप, शिक्षकों के विकास और एआई तथा संवहनीय ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज पर संयुक्त शोध शामिल हैं। इस पर खासतौर से नवाचार और नई तकनीकों पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा, वीआईएंडयू के छात्र मार्केटिंग से जुड़ी परियोजनाओं में भी योगदान देंगे और इंटर्नशिप के जरिए काइनेटिक ग्रीन के साथ काम करेंगे। इन इंटर्नशिप्स का मकसद एआई आधारित कॉन्सेप्ट विकसित करना, नवाचार को प्रेरित करना और भारत के टेक्नोलॉजी व ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए भविष्य के कुशल कर्मचारी तैयार करना है। यह साझेदारी एक महत्वपूर्ण कदम है, जो छात्रों को उद्योग के साथ जोड़ते हुए उनके लिए स्मार्ट और टिकाऊ करियर के अवसर खोलेगी।
इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस की फाउंडर और सीईओ सुश्री सुलजा फिरोदिया मोटवानी ने कहा कि ‘’यह पहल हमारे समाज में योगदान देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसका मकसद है कि विद्यार्थियों को भविष्य के लिए तैयार होने का अवसर मिले। इस कार्यक्रम में उद्योग के विशेषज्ञ लोग अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करेंगे, जिससे छात्रों को उद्योग के बारे में गहरी समझ और महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलेंगी। हमारा उद्देश्य है कि नई तकनीकों और प्रोडक्ट्स के विकास के साथ-साथ एक ऐसा वातावरण बनाया जाए, जो सीखने को बढ़ावा दे और साथ ही पर्यावरण की रक्षा करने में भी मदद करे।‘’
विश्वकर्मा इंस्टिट्यूट्स एंड यूनिवर्सिटी (वीआईएंडयू) के प्रेसिडेंट श्री भरत अग्रवाल ने कहा कि ‘’काइनेटिक ग्रीन के साथ यह साझेदारी हमारी शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की साझा सोच का प्रमाण है। इस भागीदारी के जरिए हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों को बहुमूल्य जानकारियाँ और व्यावहारिक अनुभव मिलेंगे। यह अनुभव उन्हें एआई और पर्यावरण के अनुकूल ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज जैसे आधुनिक और उभरते क्षेत्रों में सार्थक योगदान देने में सक्षम बनाएगा।‘’