राष्ट्रीयलाइफ स्टाइल

फास्ट्रैक ने नई परफ्यूम रेंज के साथ प्रीमियम मास फ्रैगरेन्स मार्केट में किया प्रवेश

फास्ट्रैक ने नई परफ्यूम रेंज के साथ प्रीमियम मास फ्रैगरेन्स मार्केट में किया प्रवेश

आधुनिक पीढ़ी के लिए फ्रैगरेन्स को दिया नया आयाम

 

राष्ट्रीय : भारत के अग्रणी यूथ फैशन ब्राण्ड फास्ट्रैक ने आज नई परफ्यूम रेंज के लॉन्च के साथ प्रीमियम मास फ्रैगरेन्स मार्केट में विस्तार की घोषणा की है। किफ़ायती दाम पर उच्च गुणवत्ता के फ्रैगरेन्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाइन की गई फास्ट्रैक की नई पेशकश युवाओं को उनके अनूठे स्टाइल की अभिव्यक्ति में सक्षम बनाएगी और उनके रोज़ाना के पलों को बेहद खास बना देगी।

फास्ट्रैक की नई परफ्यूम रेंज को जैन ज़ी की ज़रूरतों और पसंद को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। उपभोक्ताओं के साथ गहन अध्ययन कर ब्राण्ड ने विभिन्न मौकों पर उनकी फ्रैगरेन्स की ज़रूरतों को समझा और ऐसे फ्रैगरेन्स लेकर आए जो इन पलों को खास बना सकें। भारत का परफ्यूम मार्केट तेज़ी से विकसित हो रहा है, खासतौर पर नई पीढ़ी के उपभोक्ताओं में वैल्यू सेगमेन्ट (रु 1000 से नीचे) की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, जो अपनी व्यक्तिगत देखभाल और अभिव्यक्ति को प्राथमिकता देते हैं। सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और बढ़ती जागरुकता के साथ आज अधिक से अधिक लोग अपने व्यक्तित्व और जीवनशैली में निखार लाने के लिए फ्रैगरेन्स की पावर को समझ रहे हैं।

 

‘भारत का फ्रैगरेन्स मार्केट बदलाव के दौर से गुज़र रहा है। हमारे अध्ययन बताते हैं कि युवा भारतीय डियोडरेन्ट से आगे बढत्रकर फाईन फ्रैगरेन्स की ओर रुख कर रहे हैं, लेकिन उन्हें फ्रैगरेन्स के किफ़ायती विकल्प चाहिए और वो भी गुणवत्ता के साथ समझौता किए बिना।’ सीईओ फ्रैगरेन्सेज़ एण्ड फैशन एक्सेसरीज़ डिविज़न, टाइटन कंपनी लिमिटेड ने कहा। ‘‘यह लॉन्च किफ़ायती प्रीमियम सेगमेन्ट में मौजूद अंतराल को दूर करेगा, क्योंकि युवा उपभोक्ता डियोडरेन्ट से आगे बढ़कर फाईन फ्रैगरेन्स में अपग्रेड कर रहे हैं। ये फ्रैगरेन्स न सिर्फ ग्रूमिंग असेन्शियल्स हैं, बल्कि अपनी अभिव्यक्ति और स्टाइल में निखार लाने का माध्यम भी हैं। भरोसेमंद यूथ ब्राण्ड होने के नाते, हमारी नई परफ्यूम रेंज प्रीमियम फ्रैगरेन्सेज़ के साथ उनकी इन ज़रूरतों को पूरा करेगी।’’

 

 

नए कलेक्शन में छह विशेष फ्रैगरेन्स शामिल हैं, जिन्हें खास मौकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। पुरूषों की रेंज में शामिल हैं नाईट आउट, ओरिएंटल नोट्स से युक्त वुडी फ्रैगरेन्स; रश, गतिशील व्यक्तित्व के लिए फ्रैश वुडी सेंट; ईज़, रोज़मर्रा के आत्मविश्वास के लिए क्लासिक फॉजेरे। महिलाओं के कलेक्शन में शामिल हैं- लश, इंडलजेन्ट फ्लोरल फ्रैगरेन्स; गर्ल बॉस, आज के दौर के प्रोफेशनल्स के लिए पावरफुल फ्लोरल सेंट; वांडर, फ्री स्पिरिट के लिए ओरिएंटल फ्रैगरेन्स। फास्ट्रैक की इस नई रेंज की कीमत 100 एमएल पैक के लिए रु 845 है, ऐसे में रु 1000 से कम सेगमेन्ट की यह रेंज निश्चित रूप से युवाओं को खूब लुभाएगी।

 

 

 

लॉन्च को और खास बनाने के लिए फास्ट्रैक ने दो फिल्में भी रिलीज़ की हैं, जो जनरेशन ज़ी के मूल्यों ओर महत्वाकांक्षाओं पर रोशनी डालती हैं। ‘‘सिक लीव’ मानसिक स्वास्थ्य एवं अपनी देखभाल के महत्व तथा कार्यस्थल की पारम्परिक चुनौतियों को दर्शाती है। इसी तरह ‘डेट- अ ट्विस्ट यू डिन्ट सी कमिंग’ आज के रिश्तों में सहानुभूति, सूझ-बूझ और प्रमाणिकता के महत्व पर ज़ोर देती है।

 

तो हर मौके और हर मूड के लिए अपना परफेक्ट फ्रैगरेन्स खरीदें अपने नज़दीकी फास्ट्रैक या टाइटन स्टोर से या ऑनलाईन उपलब्ध हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button